सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बोले गुरमीत चौधरी- जो कुछ भी हूं उसके कारण हूं, निधन के बाद मुझे आ रहे फोन

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 8, 2020 15:01 IST2020-08-08T14:31:31+5:302020-08-08T15:01:47+5:30

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर गुरमीत चौधरी ने कहा कि वो आज जो भी हैं सुशांत के कारण ही हैं। गुरमीत का कहना है कि अगर सुशांत टीवी को छोड़ फिल्मों की ओर रुख नहीं करते तो उन्‍हें भी शायद फिल्‍मों में काम न‍हीं मिलता।

Gurmeet Choudhary says Whoever I am because of Sushant Singh Rajput | सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बोले गुरमीत चौधरी- जो कुछ भी हूं उसके कारण हूं, निधन के बाद मुझे आ रहे फोन

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बोले गुरमीत चौधरी- जो कुछ भी हूं उसके कारण हूं, निधन के बाद मुझे आ रहे फोन

Highlightsगुरमीत ने बताया कि उनके दोस्त और परिवार वालों ने उन्हें सुशांत की मौत के बाद कई बार कॉल्स की और कहा कि वो उनकी फिल्में देखेंगे इसलिए कुछ गलत मत करनाउन्होंने ये भी कहा कि उनकी पत्नी देबिना उन्हें काफी सपोर्ट करती हैं

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में लगातार एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती व उनके परिवार के अलावा सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 420, 406 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने सुशांत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान गुरमीत ने बताया कि वो आज जो कुछ भी हैं वो सुशांत की वजह से हैं। एक्टर का कहना है कि उनके घर के हर कोने में सुशांत की यादें बसी हुई हैं। सुशांत को याद कर गुरमीत ने कहा कि उनके करियर का पूरा श्रेय दिवंगत अभिनेता को जाता है। मालूम हो, सुशांत और गुरमीत पक्के दोस्त हुआ करते थे। गुरमीत का कहना है कि अगर सुशांत टीवी को छोड़ फिल्मों की ओर रुख नहीं करते तो उन्‍हें भी शायद फिल्‍मों में काम न‍हीं मिलता।

सबके लिए सुशांत ने बनाई जगह

अपनी बात को जारी रखते हुए गुरमीत ने कहा, 'हम लोगों के लिए सुशांत ने एक राह बनाई। वो अगर फिल्मों में काम करने के लिए नहीं जाते और सफल ना होते तो शायद बॉलीवुड मेकर्स मुझसे कहते कि टीवी में दर्शकों ने तुम्हें देखा है, लेकिन बड़े पर्दे पर पैसा लगाकर कौन देखेगा। टीवी कलाकारों के लिए सुशांत ने बॉलीवुड का नजरिया बदला। वो दीवार सुशांत ने ही तोड़ी, जिसके बाद मैं भट्ट कैम्‍प की फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्यू कर पाया।' बता दें, सुशांत और गुरमीत दोनों ही बिहार के एक ही गांव से ताल्लुक रखते हैं।

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर गुरमीत चौधरी ने कहा, 'हम सभी को सुशांत की फैमिली की भावनाओं का खयाल रखना चाहिए। कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए कि उस परिवार पर क्‍या बीत रही है। मैं भी जानना चाहता हूं कि सच्‍चाई क्‍या है। सुशांत मेरा अपना था। मेरे घर के सोफे, कमरे के हर कोने में सुशांत की यादें बिखरी हैं। उनकी बहुत याद आती है।' गुरमीत ने ये भी बताया कि सुशांत की मौत के बाद उन्हें भी कई कॉल्स आए। उनसे कहा गया कि वो कोई गलत कदम ना उठाएं।

गुरमीत को लगातार आ रहे कॉल्स

गुरमीत ने बताया कि उनके दोस्त और परिवार वालों ने उन्हें सुशांत की मौत के बाद कई बार कॉल्स की और कहा कि वो उनकी फिल्में देखेंगे इसलिए कुछ गलत मत करना। गुरमीत ने आगे कहा, 'इंडस्‍ट्री में बहुत कॉम्‍प‍िट‍िशन है। यहां मेंटली स्‍ट्रॉन्‍ग रहना पड़ता है। फिल्‍में फ्लॉप होती हैं तो निराशा और चिंता होती है। करियर खत्‍म होने का डर रहता है। ऐसे में फैमिली का साथ रहना बहुत जरूरी है।' उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पत्नी देबिना उन्हें काफी सपोर्ट करती हैं।

English summary :
Sushant Singh Rajput Death, Gurmeet Chaudhary said that whatever he is today is only due to Sushant. Gurmeet says that if Sushant did not leave television and turned to films, he might not have got work in films either.


Web Title: Gurmeet Choudhary says Whoever I am because of Sushant Singh Rajput

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे