'द कपिल शर्मा शो' के फैन्स के लिए खुशखबरी, इस दिन से हो रही शो की वापसी, जानें कौन होगा पहला मेहमान

By वैशाली कुमारी | Updated: August 4, 2021 07:06 IST2021-08-04T07:06:27+5:302021-08-04T07:06:27+5:30

इस बात का ऐलान खुद कपिल शर्मा ने किया है। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही वो अपनी टीम के साथ फिर से पर्दे पर लौट रहे हैं। मेकर्स ने इसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया है जिसमें टीम नए अंदाज में नजर आ रही है।

Good news for the fans of "The Kapil Sharma Show", the show is returning from this day; Know who will be the first guest | 'द कपिल शर्मा शो' के फैन्स के लिए खुशखबरी, इस दिन से हो रही शो की वापसी, जानें कौन होगा पहला मेहमान

कपिल शर्मा

Highlightsकपिल के शो में सबसे पहले मेहमान के रूप मे अक्षय कुमार होंगेद कपिल शर्मा शो के प्रोमो में दिख रहा है कि इस बार शो को एक नये तरीके से डिजाइन किया गया है

अगर आप भी 'द कपिल शर्मा शो' के फैन हैं, तो खुश हो जाइये ये खबर आप के लिए है। जी हाँ, शो की एक बार फिर से टीवी पर वापसी हो रही है। इस बात का ऐलान खुद कपिल शर्मा ने किया है। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही वो अपनी टीम के साथ फिर से पर्दे पर लौट रहे हैं। मेकर्स ने इसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया है जिसमें टीम नए अंदाज में नजर आ रही है।

शो में सुदेश लहरी की एन्ट्री और सुमोना चक्रवर्ती की हुयी छुट्टी 

द कपिल शर्मा शो के प्रोमो में दिख रहा है कि इस बार शो को एक नये तरीके से डिजाइन किया गया है।  हालांकि जहां एक तरफ शो में सुदेश लहरी के तौर पर नये कलाकार की शो में एन्ट्री की एंट्री हुई है तो वहीं द कपिल शर्मा शो के पिछले सीज़न्स में अहम रोल मे रहनें वाली सुमोना चक्रवर्ती को बाहर कर दिया गया है। वहीं शो के टेलीकास्ट डेट को लेकर अभी चैनल की ओर से कोई कन्फरमेशन नहीं आया है।  रिपोर्ट्स की मानें तो, शो 21 अगस्त को टेलीकास्ट किया जाएगा। 

कौन हो सकता है शो का पहला मेहमान 

बताया जा रहा है कि कपिल के शो में सबसे पहले मेहमान के रूप मे अक्षय कुमार होंगे। अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म बेलबाटम के लिए शो में पहुँच सकते हैं। हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले भी अक्षय कुमार कपिल शर्मा के शो में कई बार गेस्ट के तौर पर जाते रहें हैं।

बता दें कि अभी द कपिल शर्मा शो के पुराने स्लाट पर इण्डियन आइडिल प्रसारित हो रहा है। खबरो के अनुसार 15 अगस्त को इसके फिनाले के बाद इसी टाइम स्लॉट पर 'द कपिल शर्मा शो' लॉन्च किया जाएगा। कपिल शर्मा के पर्दे पर दोबारा लौटने से दर्शकों के बीच काफी खुशी है।

इसी साल फरवरी में ऑफ एयर हुआ था 'शो' 

आपको बता दें कि कपिल शर्मा अपनी फैमिली के साथ कुछ समय बिताना चाहते थे जिस वजह से शो को इस साल फरवरी में ऑफ एयर किया गया था। साथ ही कोरोना के कारण लाइव आडियंस भी नहीं आ रही थी, जिससे शो में पहले जैसा मज़ा नहीं आ रहा था। ऐसे में कुछ वक्त के लिए मेकर्स ने शो को ऑफ एयर कर दिया था।

Web Title: Good news for the fans of "The Kapil Sharma Show", the show is returning from this day; Know who will be the first guest

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे