टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की मौत के बाद लगातार उन्हें लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। दिव्या भटनागर के पति गगन गबरू पर एक्ट्रेस के परिवार वाले और दोस्तों ने गंभीर आरोप लगाया है। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऑडियो क्लीप शेयर किया है। इसमें वह दावा कर रही हैं कि यह अवाज दिव्या भटनागर की है।
इस ऑडियो में दिव्या अपने पति के बारे में बता रही हैं। इस दौरान वह रोती भी सुनाई दे रही हैं। वह कहती हैं कि किस तरह शादी करने के बाद उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है। दिव्या ऑडियो में कह रही हैं कि वह अभी तक अपने पति के रवैये पर चुप थीं। लेकिन अब उनसे बर्दाशत नहीं हो रहा है। दिव्या के मुताबिक, उनका पति उन्हें, उनकी मम्मी और भाई को धमकी दे रहा है।
इतना ही नहीं दिव्या ने कहा कि उनका पति उन्हें लॉकडाउन में बेल्ट और चप्पल से मारता था। वह भाग गई क्योंकि उसके पति ने धमकी दी कि वह उसके परिवार को नुकसान पहुंचाएगा। दिव्या आगे कहती हैं कि हर किसी ने उनसे मना किया था कि गगन सेठी से शादी नहीं करें, लेकिन उन्होंने किसी की भी नहीं सुनी। उनके पति ने जानबूझकर उनके साथ शारिरिक संबंध नहीं बनाए थे। वह शादी के बाद फैमिली को आगे बढ़ाने चाहती हैं। लेकिन उनका पति बिल्कुल भी उनकी खुशी की परवाह नहीं करता।