छोटे पर्दे पर कोरोना का पड़ा तगड़ा असर, अब टीवी सीरियलों के पुराने एपिसोड देखने की नौबत
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 18, 2020 09:22 IST2020-03-18T09:22:04+5:302020-03-18T09:22:04+5:30
कोरोना का असर कलाकारों और यूनिट के किसी भी सदस्य पर न हो इसीलिए सभी सीरियल्स की शूटिंग रोक दी गई है.

छोटे पर्दे पर कोरोना का पड़ा तगड़ा असर, अब टीवी सीरियलों के पुराने एपिसोड देखने की नौबत
कोरोना की मार टीवी इंडस्ट्री पर भी जमकर पड़ रही है. 31 मार्च तक फिल्मों के साथ-साथ टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज की शूटिंग पर भी रोक लग गई है. इसके चलते जहां टीवी प्रोडक्शन हाउस को बड़ा नुकसान होगा वहीं दर्शक भी अगले हफ्ते से अपने मनपसंद सीरियल्स के नए एपिसोड नहीं देख सकेंगे.
कोरोना का असर कलाकारों और यूनिट के किसी भी सदस्य पर न हो इसीलिए सभी सीरियल्स की शूटिंग रोक दी गई है. जब सीरियल्स के नए एपिसोड की शूटिंग ही नहीं होगी तो नए एपिसोड का प्रसारण तुरंत रु क जाएगा. आज 18 मार्च शूटिंग का अंतिम दिन था. इसलिए सभी निर्माता इस एक दिन में ज्यादा से ज्यादा शूटिंग करके अपने एडवान्स एपिसोड का बैंक बढ़ाने में जुटे रहे. इससे कुछ सीरियल्स के नए एपिसोड बुधवार 25 मार्च या इससे एक दो दिन आगे तक प्रसारित हो सकते हैं.
लेकिन जिनके पास इतना भी बैंक नहीं है उनके लिए तो सोमवार से ही नए एपिसोड का प्रसारण संभव नहीं हो पाएगा. इससे सीरियल्स की कहानी वहीं ठहर जाएगी और उसकी आगे की कहानी अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही देखी जा सकेगी. वह भी तब जब सब कुछ 31 मार्च तक ठीक हो जाएगा और एक अप्रैल से फिर से शूटिंग शुरू हो पाई तब. इससे टीवी के 'द कपिल शर्मा' जैसे कई रियलिटी शो के प्रसारण पर भी असर होगा.
सीरियल 'भाखरवड़ी' के निर्माता जे.डी. मजीठिया कहते हैं, ''सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग रुकने से करोड़ांे रु पए का नुकसान हो जाएगा. फिर अगले हफ्ते से हमें अपने सीरियल में नए की जगह पूर्व प्रसारित सीरियल्स को चलाकर उस स्पेस को भरना पड़ेगा. क्रिएटिव आई टीवी प्रोडक्शन के प्रमुख धीरज कुमार बताते हैं, ''इससे सभी मनोरंजन चैनल को पुराने एपिसोड के प्रसारण पर नए विज्ञापन मिलने बहुत ही कम हो जाएंगे, जिससे सभी चैनल के राजस्व में 80 प्रतिशत की कमी आ जाएगी.
(प्रदीप सरदाना )