बिग बॉस टास्क के दौरान कंटेस्टेंट पर लगा आरोप, श्रीसंत हुए आग बबूला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 29, 2018 19:33 IST2018-11-29T19:33:30+5:302018-11-29T19:33:30+5:30

श्रीसंत ने टास्क के दौरान दीपिका को गाली दी थी। श्रीसंत ने इस बात पर कहा कि मैने दीपिका जी को गाली नहीं दी थी,मैं खुद को गाली दी थी।

Controversial allegations against Big Boss Task, Sreesanth fires | बिग बॉस टास्क के दौरान कंटेस्टेंट पर लगा आरोप, श्रीसंत हुए आग बबूला

बिग बॉस टास्क के दौरान कंटेस्टेंट पर लगा आरोप, श्रीसंत हुए आग बबूला

बिग बॉस के बीबी पंचायत टास्क के दौरान रोहित ने श्रीसंत की मुहं बोली बहन को गाली देने का आरोप लगाया है। यह आरोप काफी पुराने समय का है। रोहित का कहना है कि जब दीपिका ने करनवीर को टास्क के दौरान सपोर्ट किया था। 

श्रीसंत ने टास्क के दौरान दीपिका को गाली दी थी। श्रीसंत ने इस बात पर कहा कि मैने दीपिका जी को गाली नहीं दी थी, मैं खुद को गाली दी थी। दीपिका ने श्रीसंत के पक्ष में बोला और  रोहित ने श्रीसंत को उकसाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। 

श्रीसंत ने रोहित की गाली वाली बात को झूठा बताया। लेकिन विपक्ष की टीम जिसमें रोहित, सुरभि, करनवीर और दीपक श्रीसंत के खिलाफ थे।

रोहित को डिफेंड करते हुए सुरभि राणा ने श्रीसंत के व्यवहार पर सवाल उठाए। सुरभि ने श्रीसंत को तमीज में रहने को बोला। वही श्रीसंत ने आग बबूला होते हुए रोहित को मारने की धमकी दी। रोहित को बार-बार बात करने के लिए बॉथरूम में बुलाने लगे। 

दीपिका ने श्रीसंत को समझाया की मुझे पता है आपने गाली नही दी। मगर रोहित उन्हे बातों-बातों में उकसाने की कोशीश कर रहे है।

रोहित ने श्रीसंत को ये कह डाला कि तुम बिग बॉस घर के बाहर मिलना, फिर बताता हूं कि मैं कौन हूं। सुरभि ने रोहित का पूरा साथ दिया। सुरभि ने श्रीसंत के गुस्से को गलत बताया और श्रीसंत को अपना व्यवहार सुधारने को कहा। 

इस विवाद के बाद घर की आपसी रंजिश बढ़ गई। जो हैप्पी कल्ब में पहले दोस्त थे, वो अब दोस्त नहीं रहे। बीबी पंचायत टास्क में दीपक और दीपिका की टीम बराबर पाइंटस पर रही। करनवीर को लेकर लास्ट वाले राउंड में संचालकों के बीच जसलीन और सोमी खान के बीच झगड़ा हुआ।

दोनों संचालक किसी भी निर्णय पर नही पहुंच पाए। आखिरकार बिग बॉस को लास्ट वाले राउंड को रद्द करना पड़ा। दोनों टीम 3-3 पाइंटस पर रही। घर में श्रीसंत, रोहित और सुरभि से काफी गुस्सा है।

Web Title: Controversial allegations against Big Boss Task, Sreesanth fires

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे