छोटे पर्दे पर फेमस रियलिटी शो बिग बॉस अपने कंटेट के कारण टीआरपी में टॉप में पहुंच गया है। फैंस इस शो को इस सीजन में सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला , शहनाज गिल , पारस छाबड़ा, आसिम रियाज, रश्मि देसाई इस शो के फेमस चेहरे बन गए हैं। हर रोज घर के अंदर नए नए ड्रामें भी देखने को मिलते रहते हैं।
वहीं,हमेशा चर्चा में रहने वाले सिडनाज (#SidNaaz) यानी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती में इन दिनों दरार पड़ती नजर आ रही है। इसकी वजह खुद सिद्धार्थ शुक्ला हैं। सिद्धार्थ खुद को शहनाज से दूर करते नजर आ रहे हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज को टास्क के दौरान कुछ ऐसा बोल देते हैं, जिससे एक्ट्रेस अपना आपा खो देती हैं और सिद्धार्थ शुक्ला की पिटाई करने लगती हैं। शहनाज का ये रवैया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा रहा है।
पहले को शहनाज कहती हैं कि वह अपनी हद में रहें लेकिन जब बात बढ़ जाती है तो वह शहनाज अपना आपा खो देती हैं और सिद्धार्थ का कॉलर पकड़ लेती हैं और उनको पीटने लगती हैं। वहीं, विशाल कैप्टेंसी टॉस्क के लिए शहनाज को विजेता घोषित करते हैँष जिसके बाद खुद बिग बॉस उनकी क्लास लगाते नजर आते हैं। बिग बॉस ने विशाल के इस काम का विरोध जताया और कहा कि अधिकार का दुरुपयोग करना ठीक नहीं है। ऐसे में बिग बॉस ने विशाल को भी उनके काम को लेकर सजा दी।