Bigg Boss 13: सलमान खान ने दिया हिंट, आरती और देवोलीना हो सकती हैं घर से बाहर! फूट-फूटकर रोईं रश्मि
By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 24, 2019 18:13 IST2019-11-24T18:13:32+5:302019-11-24T18:13:32+5:30
शनिवार को सलमान खान ने यह बता दिया था कि इस बार नॉमिनेट होने वाले सदस्यों में सिद्धार्थ और रश्मि का नाम नहीं है। कुछ समय पहले बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव को घर से बेघर किया गया था।

Bigg Boss 13: सलमान खान ने दिया हिंट, आज आरती और देवोलीना हो सकती हैं घर से बाहर! फूट-फूटकर रोईं रश्मि
बिग बॉस सीजन 13 में इस समय काफी ट्विस्ट भरा माहौल चल रहा है। कब क्या हो जाए इसका किसी को पता नहीं। अब बिग बॉस सीजन 13 ने नए एपिसोड का एक हाइलाट्स वीडियो सामने आया है, जिसमें यह दिख रहा है कि सलमान खान आरती और देवोलीना को घर के गेट के बाहर जाने को कहते हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या आरती और देवोलीना सच में घर से बाहर होने वाली हैं?
कई बार बिग बॉस के एपिसोड के हाइलाइट्स में जो दिखाया जाता है वो होता नहीं इसलिए यह कह नहीं सकते हैं कि आरती और देवोलीना घर से बेघर होंगी या नहीं। कुछ समय पहले बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव को घर से बेघर किया गया था।
शनिवार को सलमान खान ने यह बता दिया था कि इस बार नॉमिनेट होने वाले सदस्यों में सिद्धार्थ और रश्मि का नाम नहीं है। जिस हाइलाइट्स की हम बात कर रहे हैं वह कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान खान आरती और देवोलीना को घर के गेट के पास जाने के लिए कहते हैं। इसमें सलमान खान कहते हैं कि गेट के पास जाने के बाद एक हाथ आएगा और दोनों को घर से बाहर लेकर जाएगा।
जब सलमान खान आरती और देवोलीना को घर के गेट के पास जाने को कहते हैं तब रश्मि रोती हुई देवोलिना को गेट के पास छोड़ने जाती हैं। रविवार के एपिसोड में यह देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा कि क्या सच में आरती और देवोलीना घर से बाहर होती भी हैं या नहीं?