मुंबई, 26 सितंबर:बिग बॉस सीजन 12 में अब जोड़ियों में टक्कर दिखने लगा है। मंगलवार को घरवालों को समुद्री लुटेरे का टास्क दिया गया है।इस टास्क के दौरान कंटेस्टेंट में जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई। इसमें जोड़ीदारों और सिंगल्स में से एक कंटेस्टेंट को कुर्सी पर बैठना था। वहीं विरोधी को उन्हें टॉर्चर करना था जिससे वह सरेंडर करें।इस दौरान श्रीसंत ने अपने विरोधियों को अपशब्द कर दिया। उन्होंने उन्हें कुत्ता बोल दिया।
टास्क के दौरान जब नेहा, करणवीर, दीपिका, श्रृष्टि क्राउन पर जाकर बैठी तो बाकी जोड़ियां घर का कूड़ा, आटा, पानी, नींबू आदि डालकर उन्हें वहां से उठने के लिए मजबूर कर रहे थे।इस टास्क को करणवीर बोहरा ने सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। हालांकि, दीपक ने टास्क के दौरान करणवीर की मदद की क्योंकि वह बेहोश होने लगे थे।
बता दें कि बिग बॉस के घर में यह दूसरा लग्जरी टास्क है। इससे पहले वाले टास्क को सदस्यों द्वारा गलतियों होने पर बिग बॉस ने रद्द कर दिया था। जिसके बाद इस बार सदस्यों ने टास्क काफी एग्रेसिव होकर किया।गौरतलब है कि अब दर्शकों के लिए यह शो इंटरटेनिंग होने जा रहा है। लेकिन वहीं घर सदस्यों के लिए भूचाल मचने वाला है।