BB12: युवराज स‍िंह की Ex गर्लफ्रेंड करेंगी घर में एंट्री, श्रीसंत के साथ मिलकर शो में लगा सकती हैं तड़का

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 19, 2018 12:17 IST2018-10-19T11:48:39+5:302018-10-19T12:17:09+5:30

इंड‍ियन एक्सप्रेस की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक बिग बॉस के घर में अब बड़े पर्दे की एक्ट्रेस किम शर्मा और उनके साथ एक और टेलीविजन स्टार की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी।

bigg boss 12 cricketer yuvraj singh ex gilfriend kim sharma to enter wild card | BB12: युवराज स‍िंह की Ex गर्लफ्रेंड करेंगी घर में एंट्री, श्रीसंत के साथ मिलकर शो में लगा सकती हैं तड़का

फाइल फोटो

बिग बॉस 12 जब से ऑन एयर हुआ है एक के बाद एक तड़का शो में देखने को मिल रहा है। हाल ही में घर से नेहा पेंडसे बेघर हुई हैं। उनके बेघर होते ही नए सदस्य के घर में आने की बातें होने लगी हैं। दरअसल हर बार ब‍िग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री किसी जबरदस्त सेलेब की होती है। 

इंड‍ियन एक्सप्रेस की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक बिग बॉस के घर में अब बड़े पर्दे की एक्ट्रेस किम शर्मा और उनके साथ एक और टेलीविजन स्टार की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। किम की एंट्री करीब तय मानी जारी है। केवल लेन देन के कारण उनका घर में आना अभी तक रूका हुआ है। खबरों की मानें तो अगले हफ्ते तक एक्ट्रेस को बिग बॉस के घर में एंट्री करा दी जाएगी।

 वहीं, अगर वह घर के अंदर आती हैं तो श्रीसंत के साथ वह मिलकर शो में तड़का लगा सकती हैं। कयास लगाया जा रहा है कि श्रीसंत और किम की जोड़ी फैंस को मनोरंजित कर सकती है, क्योंकि दोनों पहले से एक दूसरे को जानते हैं। दरअसल उनका नाम सबसे ज्यादा चर्चा में तब रहा, जब वो क्रिकेटर युवराज स‍िंह को डेट कर रही थीं। फिलहाल दोनों के र‍िलेशन में लंबे समय पहले ब्रेक लग चुका है।युवराज अब शादीशुदा हैं।

किम शर्मा हमेशा से ही बॉलीवुड में अपने बोल्ड अवतार और एक्सपोजर के लिए चर्चा में बनी रहती थी. हालांकि अपनी शादी के बाद किम ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था और केन्या में अपने पति के साथ बस गईं थी। कहा जा रहा है कि घर में किम के साथ उतरन, दिल से दिल तक और झलक दिखला जा जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं रशि्म देशाई भी नजर आ सकती हैं।

English summary :
Big Boss 12 Updates: Recently, Neha Pendse has been out from bigg boss home. As soon as she becomes homeless, things have started to come in the new member's house. Actually, every time a wild card entry is done in the house of Big Boss.


Web Title: bigg boss 12 cricketer yuvraj singh ex gilfriend kim sharma to enter wild card

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे