Bigg Boss 12: जसलीन के साथ रोमांटिक डेट पर गए अनूप, कुछ इस तरह से कहा- लव यू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 5, 2018 13:28 IST2018-10-05T13:28:20+5:302018-10-05T13:28:20+5:30

घर में अनूप के द्वारा जसलीन को ब्रेकअप की धमकी दिए जाने के बाद एक बार फिर से दोनों के बीच इश्क पनपने लगा है।

bigg boss 12-anup jalota jasleen matharu romantic date | Bigg Boss 12: जसलीन के साथ रोमांटिक डेट पर गए अनूप, कुछ इस तरह से कहा- लव यू

फाइल फोटो

मुंबई, 5 अक्टूबर: बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का इश्क फैंस को खूब भा रहा है। घर के अंदर दोनों का प्यार तमाम तरह के उतार चढ़ाव का भी सामना कर रहा है। हाल ही में घर में अनूप के द्वारा जसलीन को ब्रेकअप की धमकी दिए जाने के बाद एक बार फिर से दोनों के बीच इश्क पनपने लगा है।

ऐसे में गुरुवार को एक बार फिर से दोनों के बीच का प्यार फैंस को देखने को मिला। ऐसे में अब दोनों के इश्क को और मजबूत करने के लिए बिग बॉस ने एक डिनर डेट की प्लानिंग की है। कलर्स ने दोनों की डेट की एक वीडियो शेयर की है।  बिग बॉस में ऐसा कई बार होता है कि जोड़ियों को डेटिंग का मौका दिया जाता है।


घर के अंदर अनूप-जसलीन की रोमांटिक डेट के लिए पूरा सेट तैयार किया गया है। जिसमें उनके लिए म्यूजिक के साथ ही कैंडल लाइट डिनर का भी आयोजन किया है, और पूरा माहौल बहुत ही रोमांटिक बनाया गया है। इस दौरान दोनों बेहद खुश और रोमांटिक मूड में भी दिख रहे हैं। इस डेट के दौरान बैकग्राउंड में 'सांसों का सांसों' सॉन्ग चल रहा होता है, और दोनों बहुत ही खुश नजर आते हैं।

 इतना ही नहीं वीडियो में देख सकते हैं कि जसलीन अनूप जलोटा से कहती हैं कि आपके साथ रोमांटिक डांस किए हुए लंबा समय हो गया है। इस तरह अनूप और जसलीन दोनों ही एक साथ डांस भी करते नजर आते हैं। इतना ही नहीं चार चांद तब लगते हैं जब अनूप अपने घुटनों के बल झुककर जसलीन को गुलाब थमाते हैं और कहते हैं, 'लव यू'। ऐसे में अब फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, तमाम लड़ाई  झगड़े के बाद फैंस के लिए ये एपिसोड खास होने वाला है।

Web Title: bigg boss 12-anup jalota jasleen matharu romantic date

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे