Beyhadh 2 First Look: इस बार नफरत की हर हद होगी पार, 'बेहद 2' में फिर लौट रही हैं जेनिफर विंगेट

By मेघना वर्मा | Updated: October 1, 2019 15:56 IST2019-10-01T15:56:58+5:302019-10-01T15:56:58+5:30

'बेहद' के पहले में कुशाल टंडन ने अर्जुन का किरदार निभाते नजर आए थे। बताया जा रहा है कि इस बार शिविन नारंग और आशीष चौधरी को मेन लीड के लिए चुना गया है।

Beyhadh 2 First Look: see the first look of jennifer winget show beyhadh 2 | Beyhadh 2 First Look: इस बार नफरत की हर हद होगी पार, 'बेहद 2' में फिर लौट रही हैं जेनिफर विंगेट

Beyhadh 2 First Look: इस बार नफरत की हर हद होगी पार, 'बेहद 2' में फिर लौट रही हैं जेनिफर विंगेट

Highlightsजेनिफर विगेंट का शो 'बेहद' लोगों को बेहद पसंद आया था।अब चैनल इसका दूसरा सीजन जल्द ही लाने वाला है।

सोनी टीवी के सबसे पॉपुलर शो बेहद का फर्स्ट सीजन लोगों का दिल छू गया। कुछ ने इस सीजन को इतना पसंद किया की इसके खत्म होते ही लोगों ने इसके सेकेंड सीजन की डिमांड शुरू कर दी थी। वहीं फैंस की भारी मांग के बाद एक बार फिर से मेकर्स बेहद के दूसरे सीजन के साथ जिसका पहला लुक रिवील कर दिया गया है।

बेहद 2 के पहले लुक में  जेनिफर दिख रही हैं। जो कहती हुई दिख रही हैं, मैं वापिस आ गई हूं मतलब माया वापिस आ गई है। आप दोबारा के लिए तैयार हैं? वहीं जेनिफर अपने इस शो के लिए सोशल मीडिया पर लाइव भी आई थीं। उनके इस नए लुक को बेहद पसंद किया जा रहा है। 

कुछ दिनों पहले जेनिफर ने एरियर योगा करते हुए भी एक फोटो शेयर की थी। जिसमें वो अपने टीजर को शूट कर रही थीं। इसे शेयर करते हुए लिखा था कि इस बार माया के माया जाल से कैसे बचोगे। ट्विटर पर इस शो के लिए हैश टैग माया अगेन ट्रेंड कर रहा है। जिसमें फैंस उनके लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। 

बेहद के पहले सीजन की बात करें तो उसमें कुशाल टंडन अर्जुन का किरदार निभाते नजर आए थे। इस बार शिविन नारंग और आशीष चौधरी को मेन लीड के लिए चुना गया है। अब देखना होगा शो को किस समय ऑन एयर किया जाएगा और क्या इस सीजन भी शो का क्रेज लोगों में वैसा ही होगा।
 

Web Title: Beyhadh 2 First Look: see the first look of jennifer winget show beyhadh 2

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे