बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस आकांशा पुरी अक्सर ही सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती हैं। ऐसे में एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आकांक्षा पुरी ने मुंबई में हो रही बारिश के चलते एक दरख्वास्त की है। दरअसल, बरसात के कारण यहां लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में आकांशा ने पीएम मोदी को ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से दरख्वास्त करना चाहती हूं कि मुंबई में आने वाली बाढ़ को लेकर वो कोई कदम उठाएं।' उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'हर साल आने वाली इस बाढ़ की वजह से शहर को बड़े नुकसान उठाने पड़ते हैं। खासकर गरीब लोगों को इसकी वजह से दिक्कत होती है। मुझे भरोसा है कि मेरे प्रधानमंत्री और मेरे देश की सरकार इस रिक्वेस्ट पर विचार करेगी। जय हिंदी।'
बता दें, इन दिनों आकांशा पुरी टीवी सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में मां पार्वती के किरदार में नजर आ रही हैं। इसी शो में पारस छाबड़ा ने रावण का किरदार निभाया था। मालूम हो, पारस और आकांशा कभी रिलेशनशिप में हुआ करते थे। मगर पारस के बिग बॉस में जाने के बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी। ऐसे में अब खबरें सामने आ रही हैं कि पारस अब माहिरा शर्मा को डेट कर रहे हैं।