Telangana Elections: तेलंगाना में आज यानी गुरुवार को 119 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इन सभी सीटों पर वोट डालकर 3.26 करोड़ कुल मतदाता राज्य का अगला मुख्यमंत्री चुनने जा रहे हैं, जिसके जरिए अगले 5 साल राज्य नए सीएम के जरिए शासित होगा। इस क्रम में साल 2018 में राज्य में के. चंद्रशेखर की पार्टी टीआरएस को 88, कांग्रेस को 17, जबकि एआईएमआईएम के खाते में 7 सीटें आई थी।
लेकिन, इस बार के चुनाव में अभी तक प्रचार में कांग्रेस ने अपना दम लगाया, देश भर में कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने प्रचार किया। अब हैदराबाद समेत प्रदेश में जगह-जगह वोट डाले गए हैं और इस क्रम में नेताओं ने ही नहीं, अभिनेता और आमजन ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई।
सबसे रौचक करने वाली बात तो सामने आई जब, अलु अर्जुन ने अपना वोट तो किया, लेकिन इससे पहले उन्होंने आम लोगों के साथ लाइन में इंतजार भी किया। फिर कहीं जाकर अपने नंबर आने पर वोट कर दिया।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने भी वोट डालकर कहा, कांग्रेस की राज्य में दो-तिहाई के साथ सरकार बन रही है। हम कर्नाटक के रिजल्ट तेलंगाना में दोहराने जा रहे हैं।
इस बीच एआईएमआईएम के चीफ असुद्दीन औवेसी ने भी वोट करने के बाद मीडिया से कहा, "मैं तेलंगाना के लोगों से कहते हूं कि इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बड़ी मात्रा में हिस्सा लें। खासकर वो वोट डालने जाए, तो शहरी क्षेत्रों में रहते हैं, वो ये न सोचे कि आज छुट्टी हैं। अगर आप वोट देंगे, तो राजनेताओं की आपके प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। पहली बार आए मतदाताओं के लिए सबसे अच्छा वक्त है।"
इसके साथ ही जूनियर एनटीआर भी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे।