लाइव न्यूज़ :

Nizamabad Lok Sabha Constituency 2024: सीएम केसीआर की बेटी कविता निजामाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, 2019 में भाजपा के अरविंद ने 71000 से अधिक मतों से हराया था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 12, 2023 12:50 IST

Nizamabad Lok Sabha Constituency 2024: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने मौजूदा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि निजामाबाद के विकास के लिए कुछ नहीं किया। कविता फिलहाल विधान पार्षद (एमएलसी) हैं।

Open in App
ठळक मुद्देआम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद डी. अरविंद से हार गई थीं।अरविंद ने 2019 में निजामाबाद संसदीय सीट से 71,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।2014 के लोकसभा चुनावों में निजामाबाद सीट पर 1.67 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।

Nizamabad Lok Sabha Constituency 2024: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने कहा है कि वह 2024 के चुनाव में निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी, जहां वह पिछले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद डी. अरविंद से हार गई थीं।

कविता ने बातचीत में मौजूदा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने निजामाबाद के विकास के लिए कुछ नहीं किया। कविता फिलहाल विधान पार्षद (एमएलसी) हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘निजामाबाद के सांसद मुझसे पूछते हैं कि मैं अगला आम चुनाव कहां से लड़ूंगी। मैंने पहले भी कहा था कि जहां से भी अरविंद चुनाव लड़ेंगे, मैं वहां से चुनाव लड़ूंगी और उन्हें हराऊंगी।

मैं निजामाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगी और निश्चित रूप से जीतूंगी।’’ कविता ने यह भी कहा कि उन्हें पता चला है कि इस बार अरविंद आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। पूर्व राज्यसभा सदस्य डी. श्रीनिवास के बेटे और राजनीति में नए नवेले अरविंद ने 2019 में निजामाबाद संसदीय सीट से 71,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।

कविता ने 2014 के लोकसभा चुनावों में निजामाबाद सीट पर 1.67 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। यह निर्वाचन क्षेत्र 2019 के चुनावों के दौरान सुर्खियों में आया था, जब 177 किसान हल्दी और लाल ज्वार के लिए लाभकारी मूल्य और हल्दी बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर मैदान में कूद पड़े थे, जिससे कुल उम्मीदवारों की संख्या 185 हो गई थी।

उन्होंने निजामाबाद में किए गए विकास कार्यों को बृहस्पतिवार को गिनाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अकेले सिंचाई परियोजनाओं पर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं, जिसमें मिशन भगीरथ (पेयजल योजना) भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि हाल में राज्य सरकार ने निजामाबाद में एक आईटी केंद्र शुरू किया है, जिससे स्थानीय लोगों को इस क्षेत्र में नौकरियां मिल सकेंगी। कविता ने भाजपा नेता और करीमनगर के सांसद बंदी संजय कुमार की भी आलोचना की, जिन्होंने कहा था कि अगर यह साबित हो जाए कि तेलंगाना में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

टॅग्स :के कविताके चंद्रशेखर रावतेलंगानालोकसभा चुनाव 2024
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्टVIDEO: हैदराबाद के करीमनगर में महिला ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के नवजात बच्चे को ₹6 लाख में बेचा, CCTV फुटेज सामने आया

भारतसऊदी अरब में मदीना के पास बस-टैंकर की टक्कर में 42 भारतीय उमराह यात्री के मारे जाने की आशंका

भारतAssembly Bypolls Result Highlights: 8 सीट पर उपचुनाव, भाजपा-कांग्रेस 2-2, आप, जेएमएम, मिजो नेशनल फ्रंट और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 1-1 सीट, देखिए लिस्ट

भारतJubilee Hills by election results: 24729 से जीत, नवीन यादव ने मगंती सुनीता को हराया

तेलंगाना अधिक खबरें

तेलंगानाHyderabad: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, एआईएमआईएम कांग्रेस के साथ मिलकर लोगों को धोखा दे रहे हैं

तेलंगानाMahmood Ali faints: तेलंगाना के पूर्व डिप्टी सीएम हुए बेहोश, वीडियो आया सामने

तेलंगानावाईएस शर्मिला आज वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में करेंगी विलय, जगन मोहन रेड्डी के लिए भारी चुनौती

तेलंगाना"केसीआर ने विधानसभा चुनाव से पहले चुपके से खरीदा 22 लैंड क्रूजर", मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने लगाया बड़ा आरोप

तेलंगानाTelangana Assembly Elections 2023: कांग्रेस के दो सांसद ने लोकसभा से दिया इस्तीफा, आखिर क्या है कारण