Kamareddy Assembly Results 2023 Live: प्राइम सीट फंसी, न रेवंत, न KCR, भाजपा उम्मीदवार ने सबको पछाड़ा

By आकाश चौरसिया | Published: December 3, 2023 04:13 PM2023-12-03T16:13:54+5:302023-12-03T16:22:06+5:30

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में अभी काउंटिंग जारी है, इसमें सबसे प्राइम सीट कामारेड्डी की बात आती है तो सबसे पहले केसीआर और रेवंत रेड्डी का नाम आता है। लेकिन, इस सीट पर भाजपा का सबसे आगे आ जाना सभी के लिए चौंकाने वाला है।

Kamareddy Assembly Results 2023 Prime seat stuck neither Revanth nor KCR BJP candidate defeated everyone | Kamareddy Assembly Results 2023 Live: प्राइम सीट फंसी, न रेवंत, न KCR, भाजपा उम्मीदवार ने सबको पछाड़ा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी इस सीट से 45,436 मतों से आगेदूसरे नंबर पर के चंद्रशेखर राव रेवंत रेड्डी तीसरे नंबर पर खिसक गए

Kamareddy Assembly Results 2023: कामारेड्डी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार  कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी इस सीट से 45,436 मतों से आगे चल रहे हैं। जबकि, दूसरे नंबर पर के चंद्रशेखर राव को 43719 मत ही प्राप्त हुए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं, जिन्हें 43598 मिले, अभी भी काउंटिंग जारी है।  

अभी 13 राउंड की गिनती जारी है।  केसीआर को लेकर राज्य में काफी रोष का माहौल था, जिसकी वजह से उन्हें इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। उनको लेकर 'केटीएम' जैसे भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। 

तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने इस बार कांग्रेस की कमान संभाली हुई है और लगभग पूरा चुनाव पार्टी ने उनके नेतृत्व में लड़ा है। इसी के साथ पार्टी ने नारा दिया था, 'बाय, बाय केसीआर' और 'केटीएम'। इस बात को कांग्रेस ने एक बड़ी मुद्दा बनाया। सबसे अहम बात यह रही कि इस बार वाईएसआर शर्मीला ने मौके की नजाकत को देखते हुए कांग्रेस का समर्थन का ऐलान कर दिया था।

https://www.lokmatnews.in/telangana/telangana-assembly-elections-2023-revanth-reddy-defeats-kcr-congress-got-majority-b674/

साल 2017 में टीडीपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। रेवंत की पत्नी गीता रेड्डी पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी की बेटी हैं। रेवंत रेड्डी पहले ही कह चुके हैं कि उनकी मुख्य लड़ाई केसीआर से है। उन्हें पार्टी की ओर से माना जा रहा है कि वो पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार भी हो सकते हैं। कांग्रेस ने तो सबसे ज्यादा प्रहार केटीएम में किया और कहा कि इससे राज्य में निर्माण कम, पार्टी के पास रुपये ज्यादा पहुंचा। 

Web Title: Kamareddy Assembly Results 2023 Prime seat stuck neither Revanth nor KCR BJP candidate defeated everyone

तेलंगाना से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे