लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "केसीआर और बीआरएस ने तेलंगाना को 'ग्रहण' लगा दिया है", जेपी नड्डा ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 20, 2023 07:39 IST

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री केसीआर और उनकी पार्टी बीआरएस पर जमकर हमला किया और कहा कि वो तेलंगाना में तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजेपी नड्डा ने तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर और उनकी पार्टी बीआरएस पर जमकर हमला कियाभाजपा प्रमुख नड्डा ने कहा कि केसीआर और बीआरएस ने तेलंगाना को "ग्रहण" लगा दिया हैकेसीआर सरकार को आगामी विधानसभा चुनावों के बाद सूबे से विदा कर दिया जाना चाहिए

मल्कागिरि: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीते रविवार को अपने तेलंगाना चुनाव अभियान के तहत मल्काजगिरि से पार्टी के उम्मीदवार एन रामचंदर राव के समर्थन में हैदराबाद में एक रोड शो किया। इस दौरान भाजपा प्रमुख नड्डा ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री केसीआर और उनकी पार्टी बीआरएस ने तेलंगाना को "ग्रहण" लगा दिया है।

जेपी नड्डा ने रोडशो में जुटे लोगों से कहा, "तेलंगाना को केसीआर और बीआरएस ने ग्रहण लगा दिया है। आपके पास 30 तारीख को इससे छुटकारा पाने का मौका है।" उन्होंने लोगों से भाजपा को सत्ता में लाने की अपील करते हुए कहा कि तेलंगाना में जनता द्वारा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार को आगामी विधानसभा चुनावों के बाद विदा कर दिया जाना चाहिए।

तेलंगाना भाजपा द्वारा यह रोड शो राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित किया गया था। जिसमें हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थक जुटे थे।

इससे पहले जेपी नड्डा ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर 'तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त' और 'भ्रष्टाचार में डूबे रहने' का आरोप लगाया।

उन्होंने रंगा रेड्डी के चेलेवा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "एक तरफ पीएम मोदी लोगों की संतुष्टि के लिए काम करते हैं। वहीं तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। क्या उन्होंने उर्दू को दूसरी भाषा नहीं बनाया? क्या वे धर्म के नाम पर 4 फीसदी आरक्षण को बढ़ाकर 12 फीसदी करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।"

भाजपा प्रमुख नड्डा ने आगे कहा, "क्या वे मंदिरों के लिए जमीन हड़पने की योजना नहीं बना रहे हैं? हमें ऐसे लोगों को हटाना होगा जो इस तरह का तुष्टीकरण कर रहे हैं।''

मालूम हो कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और चार अन्य चुनावी राज्यों के साथ वोटों की गिनती 3 दिसंबर को तय है।

इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), जिसे पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नाम से जाना जाता था। उसने विधानसभा की कुल 119 में से 88 सीटें जीतीं, वहीं कांग्रेस महज 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही।

टॅग्स :तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023जेपी नड्डाके चंद्रशेखर राव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNitish Kumar Oath: अमित शाह और नड्डा पहुंचे पटना, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में लेंगे हिस्सा

भारतबिहार कैबिनेट गठनः 20 नवंबर को शपथग्रहण, 19 नवंबर को शाम पटना पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, नीतीश कुमार से मिलेंगे और तय करेंगे मंत्री नाम?

भारतAssembly Bypolls Result Highlights: 8 सीट पर उपचुनाव, भाजपा-कांग्रेस 2-2, आप, जेएमएम, मिजो नेशनल फ्रंट और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 1-1 सीट, देखिए लिस्ट

भारतJubilee Hills By Election Results: 2995 वोट से आगे कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव, बीआरएस उम्मीदवार मगंती सुनीता को लग रहा झटका

भारतBihar Exit Poll Result 2025: बिहार में सबसे बड़ी पार्टी कौन?, ‘एक्सिस माय इंडिया’ पोल में खुलासा, देखिए भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस का प्रदर्शन

तेलंगाना अधिक खबरें

तेलंगानाHyderabad: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, एआईएमआईएम कांग्रेस के साथ मिलकर लोगों को धोखा दे रहे हैं

तेलंगानाMahmood Ali faints: तेलंगाना के पूर्व डिप्टी सीएम हुए बेहोश, वीडियो आया सामने

तेलंगानावाईएस शर्मिला आज वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में करेंगी विलय, जगन मोहन रेड्डी के लिए भारी चुनौती

तेलंगाना"केसीआर ने विधानसभा चुनाव से पहले चुपके से खरीदा 22 लैंड क्रूजर", मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने लगाया बड़ा आरोप

तेलंगानाTelangana Assembly Elections 2023: कांग्रेस के दो सांसद ने लोकसभा से दिया इस्तीफा, आखिर क्या है कारण