Year Ender 2019: साल 2019 में लॉन्च हुए ये हैं 10 हजार रुपये से कम के बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 26, 2019 16:28 IST2019-12-26T16:28:25+5:302019-12-26T16:28:25+5:30

अगर आपका बजट 10,000  रुपये से कम या 10,000 रुपये तक का है और आप इस कीमत में कई बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखते हैं तो इस साल कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। आप इस कीमत पर कई बेहतरीन स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।

Year Ender 2019: List 0f Best Android Budget smartphone under 10,000 Launched in 2019 | Year Ender 2019: साल 2019 में लॉन्च हुए ये हैं 10 हजार रुपये से कम के बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स

ये हैं 10 हजार रुपये से कम के बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स की लिस्ट

Highlightsरियलमी 3 प्रो में 6.3 इंच का ड्यूड्रॉप फुल डिस्प्ले दिया गया है।10 हजार से कम कीमत में सैमसंग गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन 6.3 इंच डिस्प्ले के साथ मौजूद है

स्मार्टफोन बाजार में साल 2019 में कई नए फीचर्स के साथ स्मार्टफोन ने कदम रखा था। वहीं, इस साल कई बेहतरीन फीचर्स के साथ डिवाइस लॉन्च हुए हैं। इनमें कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन्स थे तो ज्यादातर मिड-रेंज सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च किए गए है। ऐसे में बजट सेगमेंट में कड़ी टक्कर देखने को मिली।

अगर आपका बजट 10,000  रुपये से कम या 10,000 रुपये तक का है और आप इस कीमत में कई बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखते हैं तो इस साल कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। आप इस कीमत पर कई बेहतरीन स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो 10 हजार रुपये से कम में खरीदें जा सकते हैं।

Realme 3 Pro
कीमत: 8,450 रुपये से शुरू

रियलमी 3 प्रो में 6.3 इंच का ड्यूड्रॉप फुल डिस्प्ले दिया गया है। फोन के बैक में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन अल्ट्रा HD मोड के साथ आता है जिससे यूजर्स 64MP रेजॉल्यूशन पर फोटो और वीडियो शूट कर सकेंगे। सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलने वाले इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रियलमी 3 प्रो में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग के साथ 4,045 mAh की बैटरी दी गई है।

Tecno Spark Power
कीमत: 8,499 रुपये

Tecno Spark Power स्मार्टफोन में 6.35 इंच का HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर से पावर्ड है। स्मार्टफोन केवल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के वेरिएंट में आया है। स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में स्टैंडर्ड 10w चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 6,000 mAh की बैटरी दी गई है।

Realme 5
कीमत: 8,990 रुपये से शुरू

रियलमी का यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में क्वॉड कैमरा सेटअप ऑफर करता है। फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो 89 फीसदी है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से पावर्ड है। इस स्मार्टफोन के पीछे 4 कैमरे लगे हैं। फोन के पीछे प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का एक और 2 मेगापिक्सल के 2 कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में AI ब्यूटीफिकेशन टेक्नॉलजी के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलती है।

Redmi Note 7S
कीमत: 8,999 रुपये से शुरू

रेडमी नोट 7S में 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन के पीछे 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है, जबकि दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन AI सीन डिटेक्शन और AI पोट्रैट 2.0 फीचर के साथ आया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए AI फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4,000 mAh की बैटरी है।

Redmi Note 7
कीमत: 9,599 रुपये से शुरू

रेडमी नोट 7 में 6.3 इंच की फुल HD+ स्क्रीन है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम 660 प्रोसेसर से पावर्ड है। यह फोन 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज ऑप्शन में आ रहा है। फोन में 4,000 mAh की बैटरी है। फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।

TECNO CAMON 12 Air
कीमत: 9,999 रुपये

इस स्‍मार्टफोन में 6.55 इंच एचडी प्‍लस डॉट-इन डिस्‍प्‍ले है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है। इसमें 3-इन-1 मल्‍टी कार्ड स्‍लॉट है और माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमोन एयर12 में 16 मेगापिक्‍सल, 2 मेगापिक्‍सल और 5 मेगापिक्‍सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और सेल्‍फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्‍सल का एआई फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसे फोन के फ्रंट पर इन-डॉट एरिया में फ‍िट किया गया है। यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है और इसमें 4000एमएएच की बैटरी है।

Samsung Galaxy M30
कीमत: 9,999 रुपये से शुरू

फोन में 6.4 इंच का सुपर AMOLED फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन 6 जीबी तक के रैम और 128 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में Exynos 7904 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल+ 5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

Web Title: Year Ender 2019: List 0f Best Android Budget smartphone under 10,000 Launched in 2019

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे