साल 2018 स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी यादगार रहा है। इस साल तमाम कंपनियों ने अपने नए इनोवेशन के साथ स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनियों ने यूजर्स को लुभाने के लिए कई नए फीचर्स स्मार्टफोन में पेश किए हैं। लेकिन कौन सा फोन यूजर्स को सबसे ज्यादा पसंद आया ये बात स्मार्टफोन की बिक्री ही तय करती है। स्मार्टफोन की बिक्री ही तय करती है कि कौन सी कंपनी ग्राहकों के बीच ज्यादा पकड़ बना पाई। भारत में स्मार्टफोन बिक्री में सबसे बड़ा ई-कॉमर्स कंपनियों का होता है। इस मामले में फ्लिपकार्ट ने रिपोर्ट जारी किए हैं।
साल 2018 के सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स
फ्लिपकार्ट के मुताबिक, देश में जिस कंपनी का स्मार्टफोन बिका है उसमें Xiaomi अभी भी टॉप पर रही है। वहीं, इस साल कई नई कंपनियों ने भी बाजार में कदम रखे हैं जिनके स्मार्टफोन की बिक्री 10 लाख से ज्यादा हुई है। इल लिस्ट में Realme, Honor और Asus शामिल हैं, जिन्होंने फ्लिपकार्ट पर साल 2018 में 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है।
अगर स्मार्टफोन की बात करें तो Flipkart के मुताबिक, रियलमी 2 स्मार्टफोन की बिक्री 20 लाख से ज्यादा हुई हैं। वहीं, आसुस के पॉपुलर स्मार्टफोन Zenfone Max Pro M1 ने 10 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार किया है। पॉपुलर स्मार्टफोन की बात करें तो Redmi Note 5 Pro, Redmi 5A और Honor 9 Lite लिस्ट में टॉप पर रहें है। फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि उनके प्लैटफॉर्म पर मिड रेंज स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा खरीदा गया है।
फेस्टिव सीजन के ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन
फ्लिपकार्ट ने फेस्टिव सीजन में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की जानकारी दी है कि शाओमी और रियलमी ब्रैंड को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। Flipkart फेस्टिव सीजन सेल में सबसे ज्यादा रेडमी नोट 5 प्रो, रियलमी 2, रेडमी 4, रियलमी 2 प्रो और रेडमी 5ए स्मार्टफोन बिके हैं। हालांकि कई शहरों में रेडमी 5ए, ऑनर 9 लाइट और रियलमी सी1 स्मार्टफोन को भी काफी पसंद किया गया है।