Xiaomi आज भारत में ला रही है शानदार फीचर्स वाला ऐसा स्मार्टफोन जिसकी कीमत होगी 10,000 रुपये से भी कम

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 7, 2018 07:14 IST2018-06-07T07:14:02+5:302018-06-07T07:14:02+5:30

खबरों की मानें तो शाओमी Redmi Y2 के दो वेरिएंट लॉन्च हो सकते हैं। Redmi Y2 का बेस वेरिएंट 3GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाला होगा। जबकि दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला हो सकता है।

Xiaomi will launch Redmi Y2 Aka Redmi S2 Today in India | Xiaomi आज भारत में ला रही है शानदार फीचर्स वाला ऐसा स्मार्टफोन जिसकी कीमत होगी 10,000 रुपये से भी कम

Xiaomi आज भारत में ला रही है शानदार फीचर्स वाला ऐसा स्मार्टफोन जिसकी कीमत होगी 10,000 रुपये से भी कम

नई दिल्ली, 7 जून:  चीनी कंपनी Xiaomi ने नई दिल्ली में आज एक इवेंट आयोजित की है। इस इवेंट में कंपनी अपने सेल्फी स्मार्टफोन Redmi Y2 को लॉन्च कर सकती है। खबरों की मानें तो रेडमी वाई 2, रेडमी एस2 का रीब्रांडेड वर्जन होगा। बता दें कि Redmi S2 को इससे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। कंपनी अब इसे भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

वहीं लॉन्च इवेंट से ठीक पहले Amazon India ने  अपनी वेबसाइट पर शाओमी के नए फोन लॉन्च को लिस्ट कर दिया है। लेकिन अमेजन के लिस्ट पेज से यह साफ नहीं हो पा रहा है कि यहां कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च होने की बात कही जा रही है।

खबरों की मानें तो शाओमी Redmi Y2 के दो वेरिएंट लॉन्च हो सकते हैं। Redmi Y2 का बेस वेरिएंट 3GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाला होगा। जबकि दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला हो सकता है।

ये भी पढ़ें-  भारत में लॉन्च हुए HTC Desire 12, Desire 12+ स्मार्टफोन, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi

Xiaomi का नया फोन Amazon इंडिया पर मिलेगा

सूत्रों की मानें तो शाओमी अपने Redmi S2 के भारतीय वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है जिसे Redmi Y2 के नाम से जाना जाएगा। अमेजन ने नोटिफाई रजिस्ट्रेशन लेना शुरू कर दिया है। यूजर चाहें तो अमेजन के पेज पर क्लिक करके रजिस्टर कर सकते हैं। Amazon के लिस्टिंग पेज पर स्मार्टफोन में स्नैपड्रगैन प्रोसेसर, सेल्फी एलईडी लाइट, ड्यूल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर होने की जानकारी दी गई है। वहीं, दूसरी ओर ये सारे स्पेसिफिकेशन रेडमी वाई2 के लॉन्च की ओर इशारा करते हैं जो बीते साल नवंबर में लॉन्च किए गए सेल्फी स्मार्टफोन शाओमी रेडमी वाई1 का अपग्रेड होगा।

Xiaomi Redmi S2/Redmi Y2 की कीमत

आने वाले फोन के कीमत की बात करें तो चीनी मार्केट में रेडमी एस2 की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट का दाम 1299 चीनी युआन (करीब 13,700 रुपये) है। घरेलू मार्केट में इस हैंडसेट की बिक्री 17 मई से शुरू होगी।

Xiaomi Redmi S2/Redmi Y2 स्पेसिफिकेशन

उम्मीद है कि रेडमी वाई2 के स्पेसिफिकेशन रेडमी एस2 वाले ही होंगे। शाओमी रेडमी एस2 में 5.99 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह 269 पिक्सल प्रति इंच डेनसिटी के साथ आता है। कंपनी ने इसमें भरोसेमंद स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर को इस्तेमाल किया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, रैम और स्टोरेज पर आधारित इस हैंडसेट के दो वेरिएंट होंगे। एक में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। अच्छी बात यह है कि कंपनी ने Xiaomi Redmi S2 में दो सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग-अलग स्लॉट दिए हैं।

अब बात रेडमी एस2 के अहम फीचर कैमरे की। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एआई पोर्ट्रेट मोड और एआई स्मार्ट ब्यूटी जैसे फीचर के साथ आता है। रियर पर दो सेंसर दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का। कैमरे फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ), एफ/2.2 अपर्चर, एआई पोर्ट्रेट मोड, पनोरमा मोड और एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। जानकारी दी गई है कि यूज़र रियर कैमरे से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें-  8GB रैम वाला Asus ROG गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर व 4000mAh बैटरी बनाती है इसे खास

हैंडसेट को पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है जो पिछले हिस्से पर कैमरे के नीचे मौजूद है। इसके अलावा यूज़र अपने चेहरे से भी हैंडसेट को सुरक्षित रख पाएंगे, यानी यह फेस रिकग्निशन के साथ आएगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे आम फीचर शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड एमीटर और इलेक्ट्रॉनिक कंपास हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160.73x77.26x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 170 ग्राम।

Web Title: Xiaomi will launch Redmi Y2 Aka Redmi S2 Today in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे