लाइव न्यूज़ :

Xiaomi Redmi Note 6 Pro आज पहली बार बिकेगा, ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत मिल रही भारी छूट

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 23, 2018 12:15 IST

बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें 4 चार कैमरे दिए गए हैं। शाओमी के नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो की बिक्री शुक्रवार यानी 23 नवंबर से शुरू होगी। फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और mi.com से खरीदा जा सकेगा।

Open in App
ठळक मुद्देरेडमी नोट 6 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता हैरेडमी नोट 6 प्रो की बिक्री शुक्रवार यानी 23 नवंबर से शुरू होगीरेडमी नोट 6 प्रो की बिक्री शुक्रवार यानी 23 नवंबर से शुरू होगी

चीनी कंपनी शाओमी ने अपना रेडमी नोट 6 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Xiaomi Redmi Note 6 Pro को आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर पर कंपनी की ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत खरीद सकते हैं। बता दें कि बाजार में आया नया स्मार्टफोन कंपनी ने पॉपुलर स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड वेरिएंट है।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro की कीमत और लॉन्च ऑफर

भारतीय बाजार में शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो के दो वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम और 6 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा।

लॉन्च ऑफर के तहत, शुक्रवार यानी 23 नवंबर को होने वाले ब्लैक फ्राइडे सेल में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा। शुक्रवार की सेल में इसके दोनों ही वैरिएंट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। महंगा वेरिएंट 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, अगर आप HDFC कार्ड से फोन को खरीदते हैं तो आपको 500 रुपये कैशबैक मिलेगा। रिलायंस जियो की ओर से 2,400 रुपये कैशबैक मिलेगा।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच फुलएचडी+ 2280×1080 पिक्सल रेजॉलूशन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। स्क्रीन डेनसिटी 403 पीपीआई है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो शाओमी ने फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro में डिस्प्ले नॉच डिज़ाइन दी गई है और इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा भी हैं। शाओमी के इस स्मार्टफोन को ऐल्युमिनियम यूनिबॉडी से बनाया गया है और इसमें रियर पर वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा है। यह हाइब्रिड ड्यूल सिम डिवाइस ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर भी है। स्मार्टफोन ड्यूल सिम ड्यूल वीओएलटीई सपॉर्ट करता है यानी एक साथ दोनों सिम स्लॉट पर 4जी वीओएलटीई सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.9, ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस, EIS और ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर मिलता है। कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में भी नए रेडमी नोट 6 प्रो से स्पष्ट व शार्प तस्वीरें ली जा सकेंगी। रियर कैमरा एई ऐनहेंसमेंट के साथ आता है। फोन में आगे की तरफ 20 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसिंग सेकंडरी सेटअप दिया गया है। कंपनी का कहना है कि दोनों कैमरे एआई फीचर्स से लैस हैं और इनमें एआई पोर्ट्रेट व सीन डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में 4000mAh बैटरी है। बैटरी क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलोजी सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड मीयूआई पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 157.9 x 76.38 x8.2 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी नोट 6 प्रो में 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन है। 

टॅग्स :शाओमीफ्लिपकार्टब्लैक फ्राइडे सेलसेलस्मार्टफोनजियो
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारJIO और NHAI में करार, नेशनल हाईवे पर मोबाइल पर मिलेगा सेफ्टी अलर्ट, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, कोहरे वाले इलाकों और डायवर्जन की पहले मिलेगी चेतावनी

क्रिकेट44.6 करोड़ दर्शकों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महिला विश्व कप देखा?, जियोहॉटस्टार पर 18.5 करोड़ उपयोगकर्ता, पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल रिकॉर्ड की बराबरी

भारतJio 5जी यूजर्स को फ्री मिलेगा, गूगल AI प्रो, 35,100 रुपये कीमत, पढ़ें पूरी खबर

कारोबारत्योहारी मांग 23-25 ​​प्रतिशत तक बढ़ी, अमेजन ने कहा-2 दिन में 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहक, फ्लिपकार्ट उपयोगकर्ताओं की संख्या में 21 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबाररिलायंस जियो 9वीं वर्षगांठः 50 करोड़ का आंकड़ा पार,  349 रुपये प्लान पर 5 सितंबर से पांच अक्टूबर तक असीमित डेटा, साथ ही मनोरंजन और अन्य ऐप की सब्सक्रिप्शन

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया