Xiaomi Redmi 6A की आज फ्लैश सेल, यूजर्स को मिलेगा 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 100GB डेटा फ्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 3, 2018 11:17 IST2018-12-03T11:17:09+5:302018-12-03T11:17:09+5:30

Xiaomi Redmi 6A Flash Sale at Amazon & Mi.Com Today:स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बता दें कि रेडमी 6ए को Redmi 6 और Redmi 6 Pro के साथ भारत में लॉन्च किया गया था।

Xiaomi Redmi 6A Flash Sale Today in India On Amazon And Mi Com | Xiaomi Redmi 6A की आज फ्लैश सेल, यूजर्स को मिलेगा 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 100GB डेटा फ्री

Xiaomi Redmi 6A Flash sale

Highlightsशाओमी रेडमी 6ए की कीमत 6,599 रुपये से शुरू होती हैस्मार्टफोन की सेल अमेजन और मीडॉटकॉम पर 12 बजे होगीरेडमी 6ए कंपनी के पुराने Redmi 5A का अपग्रेडेड वेरिएंट है

एंट्री लेवल सेगमेंट में सबसे बिकने वाले स्मार्टफोनशाओमी रेडमी 5ए के अपग्रेड वर्जन Xiaomi Redmi 6A को सितंबर में रेडमी 6 सीरीज के तहत लॉन्च किया गया था। कंपनी ने आज बजट फोन रेडमी 6ए की फ्लैश सेल आयोजित की है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी के आधिकारिक साइट Mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बता दें कि रेडमी 6ए को Redmi 6 और Redmi 6 Pro के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। 

Xiaomi Redmi 6A की भारत में कीमत

भारत में शाओमी रेडमी 6ए की कीमत 6,599 रुपये से शुरू होती है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। जिसमें इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,599 रुपये है। वहीं, Xiaomi Redmi 6A के दूसरे वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है। दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ऑफर के तहत सेल में जियो की तरफ से 2,200 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 100GB का अडिशनल डेटा भी मिलेगा। इतना ही नहीं खरीद पर यूज़र को Hungama Music का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

Xiaomi Redmi 6A के स्पेसिफिकेशन्स 

शाओमी रेडमी 6ए में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। Redmi 6A में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट। फोन में 2 जीबी की रैम मौजूद है। यह ड्यूल वीओएलटीई, ड्यूल स्टैंडबाय हैंडसेट मीयूआई 9.6 के पर चलेगा जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। कैमरे की बात करें तो Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो एफ 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ के साथ आया है। फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जिसे पोर्ट्रेट मोड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम में लाया जा सकता है।

इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 16 जीबी और 32 जीबी। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट का कुल वजन 145 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए Redmi 6A में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी है।

English summary :
Xiaomi Redmi 6A Flash Sale Start Today at Amazon and Mi.com: Upgrade version Xiaomi Redmi 6A, the best-selling smartphone in the entry-level segment, Xiaomi Redmi 5A, was launched in September under the Redmi Series 6.


Web Title: Xiaomi Redmi 6A Flash Sale Today in India On Amazon And Mi Com

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे