लाइव न्यूज़ :

Xiaomi Redmi 6 से आज उठेगा पर्दा, Redmi 6A और 6 Plus भी दे सकते हैं दस्तक

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 12, 2018 13:05 IST

रेडमी 6 काफी दिनों से चर्चा में हैं जिसमें फोन से जुड़े कुछ जानकारी मिली है। पहले रेडमी 6 व रेडमी 6ए चीनी सर्टिफिकेशन साइट पर देखे गए थे, अब एक अन्य मॉडल सामने आया जिसके 'प्लस' या 'प्रो' होने की उम्मीद जताई गई।

Open in App
ठळक मुद्देXiaomi अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 6 को आज उतारेगीRedmi 6A के अलावा Redmi 6 Plus या Redmi 6 Pro से भी पर्दा उठा सकती है

नई दिल्ली, 12 जून: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी  Xiaomi अपने यूजर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है। कंपनी अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एक और नए स्मार्टफोन को बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है। शाओमी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 6 को आज लॉन्च करेगी। रेडमी सीरीज के नए मॉडल को कंपनी चीन में आयोजित एक इवेंट में पेश करेगी। इस इवेंट में Redmi 6A के अलावा Redmi 6 Plus या Redmi 6 Pro से भी पर्दा उठा सकती है।

बता दें कि रेडमी 6 काफी दिनों से चर्चा में हैं जिसमें फोन से जुड़े कुछ जानकारी मिली है। पहले रेडमी 6 व रेडमी 6ए चीनी सर्टिफिकेशन साइट पर देखे गए थे, अब एक अन्य मॉडल सामने आया जिसके 'प्लस' या 'प्रो' होने की उम्मीद जताई गई। कंपनी ने स्मार्टफोन से जुडे़ एक टीजर में दावा कर चुकी है कि नए स्मार्टफोन को देर तक इस्तेमाल करने पर 'लैग-फ्री परफॉर्मेंस' मिलेगी। एक दूसरे टीज़र से रेडमी 6 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होने का भी खुलासा हुआ था।

ये भी पढ़ें- Xiaomi के इन पुराने सिंगल कैमरा स्मार्टफोन पर मिलेगा ड्यूल कैमरा वाला फीचर, आ रहा है MIUI 10 का अपडेट

फोन से जुड़े पुरानी खबर के मुताबिक, Redmi 6 Plus या Redmi 6 Pro के तीन वेरिएंट होंगे जो 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, व 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस हैं। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर एक 12 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। जबकि फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। टीना लिस्टिंग में जानकारी दी गई है कि यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। यह MIUI 10 के साथ आ सकता है जिसे हाल में लॉन्च किया गया है।

Xiaomi Redmi 6 के अनुमानित फीचर्स

Xiaomi Redmi 6 में 5.45 इंच का डिस्प्ले होगा। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। स्मार्टफोन में आ सकता है ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.0 गीगाहर्ट्ज़ है। प्रोसेसर संभवत: स्नैपड्रैगन 625 होगा। इसके अतिरिक्त लिस्टिंग में इशारा मिला है कि हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। रैम और स्टोरेज पर आधारित तीन विकल्प हो सकते हैं- 2 जीबी/ 3 जीबी/ 4 जीबी रैम और 16 जीबी/ 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज।

Redmi 6 Plus या Redmi 6 Pro भी लॉन्च हो सकता है। हैंडसेट में 5.84 इंच का 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। कथित Redmi 6 Plus या Redmi 6 Pro के तीन वेरिएंट होंगे जो 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, व 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस हैं। कैमरा सेटअप की बात करें तो पिछले हिस्से पर एक 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

ये भी पढ़ें- Jio के 149 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा Airtel का यह प्लान, अब मिलेगा 56 GB डेटा

Xiaomi के अगले स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। लिस्टिंग के मुताबिक, Redmi 6 Plus का डाइमेंशन 149.33x71.68x8.75 मिलीमीटर है और वजन 178 ग्राम। इसके कई कलर वेरिएंट होंगे- ब्लैक, रोज गोल्ड, शैंपेन गोल्ड, व्हाइट, ब्लू, रेड, पिंक, ग्रे और सिल्वर। Xiaomi ने रेडमी 6 के बारे में लंबे वक्त तक बिना किसी लैग वाली परफॉर्मेंस का दावा किया है। याद रहे कि Xiaomi इस बजट स्मार्टफोन को लॉन्च करने के संबंध में वीबो पर पहले ही टीज़र ज़ारी कर चुकी है।

टॅग्स :शाओमीस्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

भारतUP: दारुल उलूम देवबंद में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

टेकमेनियासवाल स्मार्टफोन का नहीं, स्मार्ट नजरिये का है !

भारतभारतीय सेना सुरक्षित संचार के लिए इस्तेमाल करती है 'संभव' स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

कारोबारIndian Smartphone Market: 4000000 लोगों ने एप्पल लिया?, स्मार्टफोन बिक्री 4.6 करोड़?, वीवो सबसे आगे, देखिए टॉप-10 कंपनी लिस्ट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया