Xiaomi के इन पुराने सिंगल कैमरा स्मार्टफोन पर मिलेगा ड्यूल कैमरा वाला फीचर, आ रहा है MIUI 10 का अपडेट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 11, 2018 12:19 PM2018-06-11T12:19:47+5:302018-06-11T12:19:47+5:30

शाओमी ने निफ्टी फिचर्स के साथ जेस्चर और प्रोग्रेसिव वेब ऐप्स फीचर की भी सुविधा को शामिल किया है। बता दें कि Xiaomi MIUI 10 तीन तरह के एस्पेक्ट रेशियो 18:9, 19:9 और 16:9 पर काम करेगा।

Xiaomi's these 15 Old Smartphones That Will Get Portrait Mode With MIUI 10 | Xiaomi के इन पुराने सिंगल कैमरा स्मार्टफोन पर मिलेगा ड्यूल कैमरा वाला फीचर, आ रहा है MIUI 10 का अपडेट

Xiaomi के इन पुराने सिंगल कैमरा स्मार्टफोन पर मिलेगा ड्यूल कैमरा वाला फीचर, आ रहा है MIUI 10 का अपडेट

नई दिल्ली, 11 जून: चीनी कंपनी Xiaomi ने हाल ही में अपना लेटेस्ट एंड्ऱ़ॉयड आधारित नया यूजर इंटरफेस MIUI 10 को लॉन्च किया है। नया यूजर इंटरफेस गूगल के एंड्ऱॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी जल्द ही अपने नए मीयूआई 10 को कई स्मार्टफोन में जारी करने वाली है। कंपनी ने नए MIUI 10 के सॉफ्टवेयर को लेकर दावा किया है कि इसमें बेहतर स्पीड, डिजाइन और साउंड समेत कई दूसरे फीचर्स मिलेंगे।

इसके अलावा, शाओमी ने निफ्टी फिचर्स के साथ जेस्चर और प्रोग्रेसिव वेब ऐप्स फीचर की भी सुविधा को शामिल किया है। बता दें कि Xiaomi MIUI 10 तीन तरह के एस्पेक्ट रेशियो 18:9, 19:9 और 16:9 पर काम करेगा।

ये भी पढ़ें- Jio के 149 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा Airtel का यह प्लान, अब मिलेगा 56 GB डेटा

MIUI 10 में दिया AI फीचर

Xiaomi ने अपने नए MIUI 10 में ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ज्यादा फोकस किया है। AI फीचर्स के साथ कंपनी ने अपने पुराने स्मार्टफोन के कैमरे पर भी काम किया है। कंपनी इसे और बेहतर बनाने की कोशिश की है। शाओमी ने दावा किया है कि MIUI 10 अल्गोरिद्म के साथ सिंगल लेंस कैमरे की मदद से करीब 1 लाख फोटोज में पोट्रेट मोड देगा। पोट्रेट मोड में डेप्थ इफेक्ट के लिए ड्यूल लेंस कैमरे की जरूरत नहीं है। यूजर अब Google Pixel 2 की तरह अपने सिंगल लेंस कैमरे से भी इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।

शाओमी ने अपने सिंगल लेंस कैमरा में पोट्रेट मोड देने के लिए कैमरा सॉफ्टवेयर में भी काभी बदलाव किए हैं। बता दें कि कंपनी के MIUI 10 का नया फीचर शाओमी के पुराने फोन्स में भी रोलआउट किया जाएगा। वहीं शाओमी के कुछ मॉडल्स में फ्रंट कैमरे में भी पोट्रेट मोड की सुविधा दी जाएगी। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही अपडेट जारी करेगी।

ये भी पढ़ें- अगर Facebook रिजेक्ट न करता तो कभी नहीं बनता Whatsapp, जानिए रोचक हिस्ट्री

आइए नजर डालते हैं कि शाओमी के उन 15 फोन्स पर जिसमें सिंगल लेंस पोट्रेट मोड दिया जाएगा।

1. शाओमी मी मिक्स 2
2. शाओमी मी 5एस
3. शाओमी मी 5एस प्लस
4. शाओमी मी 5
5. शाओमी मी नोट 2
6. शाओमी मी मैक्स
7. शाओमी मी मैक्स 2
8. शाओमी रेडमी नोट 4
9. शाओमी रेडमी नोट 4एक्स
10. शाओमी रेडमी नोट 3
11. शाओमी रेडमी नोट 5
12. शाओमी रेडमी 4
13. शाओमी रेडमी 4एक्स
14. शाओमी मी 6 (फ्रंट कैमरे में भी)
15. शाओमी रेडमी नोट 5 (फ्रंट कैमरे में भी)

Web Title: Xiaomi's these 15 Old Smartphones That Will Get Portrait Mode With MIUI 10

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे