Nokia ने दी X6 के भारत में जल्द लॉन्च होने के संकेत, कंपनी की वेबसाइट पर हुआ सपोर्ट पेज हुआ लाइव

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 22, 2018 04:11 PM2018-06-22T16:11:01+5:302018-06-22T16:11:01+5:30

नई खबर आ रही है कि Nokia X6 को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। इससे उम्मीद की जा रही है कि फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।

Nokia X6 India Support Page Goes Live, Tipping Imminent Launch | Nokia ने दी X6 के भारत में जल्द लॉन्च होने के संकेत, कंपनी की वेबसाइट पर हुआ सपोर्ट पेज हुआ लाइव

Nokia ने दी X6 के भारत में जल्द लॉन्च होने के संकेत, कंपनी की वेबसाइट पर हुआ सपोर्ट पेज हुआ लाइव

HighlightsNokia X6 में नॉच डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर हैNokia X6 के सपोर्ट पेज को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है

नई दिल्ली, 22 जून: HMD ग्लोबल ने अपने Nokia X6 को पिछले महीने ही चीन में लॉन्च कर दिया था। यह फोन कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें नॉच फीचर दिया गया है। चीनी बाजार में नोकिया एक्स 6 को यूजर्स की ओर से काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। साथ ही इसकी पहली सेल में यह फोन चंद सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। काफी दिनों से इस फोन के ग्लोबल लॉन्च होने की खबरें सामने आ रही है।

हाल ही में नोकिया एक्स 6 को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट व कंपनी की इंटरनैशनल वेबसाइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है। इसी के साथ ही नई खबर आ रही है कि Nokia X6 को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। इससे उम्मीद की जा रही है कि फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Nokia X6 का ग्लोबल वेरिएंट जल्द हो सकता है लॉन्च, Nokia 5.1 Plus को मिला ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन, ऑनलाइन हुए स्पॉट

भारतीय वेबसाइट पर नोकिया एक्स6 के यूजर गाइड में अलग-अलग जरूरी जानकारियां दी गई है। नोकिया इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, नोकिया एक्स6 देश में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स के सभी नियमों को पूरा करता है। नोकिया की वेबसाइट पर अभी यह पेज लाइव है। इससे पता चलता है कि इस फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने का ऐलान हो सकता है।

Nokia X6 में एक नॉच डिस्प्ले, वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,800 रुपये) और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) जबकि 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,100 रुपये) है। भारत में भी नोकिया एक्स6 की कीमत व उपलब्धता के बारे में जल्द घोषणा किए जाने की उम्मीद है। 

Nokia X6 के स्पेसिफिकेशंस 

नोकिया एक्स6 में 5.8 इंच फुलएचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है और यह 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम है। हैंडसेट में 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन को पावर देने के लिए 3060 एमएएच बैटरी है।

ये भी पढ़ें: Xiaomi Mi A2 एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन इस वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, कीमत और फीचर्स लीक

फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेकंडरी सेंसर है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है। दोनों सेंसर एआई फीचर्स और एचडीआर सपॉर्ट के साथ आते हैं। स्मार्टफोन एंड्ऱॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।

Web Title: Nokia X6 India Support Page Goes Live, Tipping Imminent Launch

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे