Xiaomi Mi A2 एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन इस वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, कीमत और फीचर्स लीक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 20, 2018 02:30 PM2018-06-20T14:30:39+5:302018-06-20T14:30:39+5:30

शाओमी का यह स्मार्टफोन स्विटरज़रलैंड की इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल पोर्टल 'डिजिटेक' पर लिस्ट कर दिया गया। लिस्टिंग के बाद फोन के अधिकतर स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठ चुका है।

Xiaomi Mi A2 Android One Listed in Switzerland retail site, Price and Specifications Leaked | Xiaomi Mi A2 एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन इस वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, कीमत और फीचर्स लीक

Xiaomi Mi A2 एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन इस वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, कीमत और फीचर्स लीक

Highlightsमी ए2 स्विटरज़रलैंड की इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल पोर्टल पर लिस्टलिस्टिंग के मुताबिक, Xiaomi Mi A2 के ब्लैक, ब्लू और गोल्ड वेरिएंट होंगे

नई दिल्ली, 20 जून:  चीनी कंपनी शाओमी के आने वाले स्मार्टफोन Xiaomi Mi A2 को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है। फोन के लॉन्च से पहले ही इससे जुड़ी कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं। अब नए खबर के मुताबिक, शाओमी का यह स्मार्टफोन स्विटरज़रलैंड की इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल पोर्टल 'डिजिटेक' पर लिस्ट कर दिया गया। लिस्टिंग के बाद फोन के अधिकतर स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठ चुका है। खबर है कि यह फोन Xiaomi Mi 6X का एंड्रॉयड वन वर्जन होगा। इस फोन को इसी साल अप्रैल महीने में चीन में लॉन्च किया गया था।

खबरों की माने तो इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक हाल ही में लॉन्च किए गए शाओमी मी 6एक्स जैसा होगा। वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक, Xiaomi Mi A2 के ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग वेरिएंट होंगे। Digitec वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 19,800 रुपये होगी। वहीं, 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को करीब 22,500 रुपये और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को करीब 25,200 रुपये में बेचा जाएगा।

ये भी पढ़ें: खास कैमरा स्लाइडर वाला Oppo Find X लॉन्च, 8 GB रैम और  3D फेस अनलॉक फीचर्स से लैस

Xiaomi Mi A2 के कथित स्पेसिफिकेशन

डिजिटेक की लिस्टिंग के मुताबिक, Xiaomi Mi A2 एंड्रॉयड वन पर चलेगा। इसमें मी 6एक्स की तरह 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद होंगे 4 जीबी रैम। लिस्टिंग में 32 जीबी स्टोरेज का भी ज़िक्र है।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S9+ के नए वेरिएंट की आज से होगी भारत में बिक्री

अब बात कैमरा सेटअप की। शाओमी मी ए2 में पिछले हिस्से पर वर्टिकल पोज़ीशन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में जान फूंकने का काम करेगी 3010 एमएएच की बैटरी। यह क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।

Web Title: Xiaomi Mi A2 Android One Listed in Switzerland retail site, Price and Specifications Leaked

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे