Xiaomi Redmi 6 Pro सेल आज दोपहर 12 बजे से, मिल रहा 2200 रु का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर

By गुलनीत कौर | Updated: October 16, 2018 09:56 IST2018-10-16T09:56:05+5:302018-10-16T09:56:05+5:30

Xiaomi Redmi 6 Pro flash sale today: रेडमी 6 सीरीज के तहत कंपनी ने Xiaomi Redmi 6 Pro के साथ Redmi 6A और Redmi 6 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा है। इन तीनों में रेडमी 6 प्रो सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है।

Xiaomi Redmi 6 pro flash sale get jio 2200 cashback, 5 percent discount on hdfc cards today at amazon | Xiaomi Redmi 6 Pro सेल आज दोपहर 12 बजे से, मिल रहा 2200 रु का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर

Xiaomi Redmi 6 Pro सेल आज दोपहर 12 बजे से, मिल रहा 2200 रु का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी द्वारा आज फिर से अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 6 Pro को सेल के लिए उतारा जा रहा है। आज यानी 16 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से Amazon.in और mi.com पर शाओमी रेडमी 6 प्रो की सेल शुरू होगी। यह एक फ़्लैश सेल है जिसमें जब तक फोन का स्टॉक रहता है, केवल उतनी देर ही सेल चलती है। 

कंपनी द्वारा हर सप्ताह मंगलवार के दिन शाओमी की रेडमी सीरीज के रेडमी 6 प्रो को सेल के लिए उतारा जा रहा है। रेडमी 6 प्रो के अलावा इस सीरीज के रेडमी 6A और Redmi 6 स्मार्टफोन भी काफी चर्चा में बने हुए हैं। इन तीनों स्मार्टफोन को कंपनी ने लेटेस्ट फीचर्स से लैस बनाया है।

Xiaomi Redmi 6 Pro की खासियत की बात करें तो फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फेस अनलॉक, ड्यूल वोल्ट सपोर्ट, 4,000 एमएएच की बैटरी और फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे मौजूद हैं। फोन की कीमत 10,999 रूपये से शुरू होती है।

Xiaomi Redmi 6 Pro सेल के ऑफर

सेल का अंतर्गत यह फोन दो वैरिएंट में मिल रहा है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 10,999 रुपये का है, जबकि इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। सेल में आपको यह फोन चार रंगों में मिलेगा- ब्लैक, गोल्ड, ब्लू और रेड।

सेल के दौरान कई सारे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Jio ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी पर 2,200 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। बजाज फिनसर्व कार्ड पर यह फोन 'no cost EMI' के साथ मिलेगा। इसके अलावा यदि आपके पास Hdfc का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है, तो उससे खरीदारी करने पर 5% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Xiaomi Redmi 6 Pro के स्पेसिफिकेशन

रेडमी 6 प्रो में 5.84 इंच फुल एचडी का डिस्प्ले है जो 1080x2280 का रेजोल्यूशन प्रदान करता है। यह फोन नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। फोन में 3 जीबी या 4 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा। फोन में 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। शाओमी का यह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 आधारित मीयूआई 9.6 पर चलता है। रेडमी 6 प्रो ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। हैंडसेट में दो सिम कार्ड स्लॉट और एक अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Apple Watch Series 4 की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए ECG करने वाली इस घड़ी की भारत में कीमत

रेडमी 6 प्रो में अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जबकि सेकंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल है। रियर कैमरा एआई पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। कंपनी ने इवेंट में बताया कि फोन में लोकप्रिय रेडमी नोट 5 प्रो वाला कैमरा सेटअप है। फोन में एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

रेडमी 6 प्रो में 4000 एमएएच बैटरी दी गई है। शाओमी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर फोन की बैटरी दो दिन तक चलेगी। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी 6 प्रो में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप, इन्फ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी संसर भी हैं।

English summary :
Chinese Smartphone company Xiaomi's latest smartphone Redmi 6 Pro available for sale today. Today i.e. on 16th October at 12 o'clock Redmi 6 Pro sale will start on Amazon.in and mi.com. This is a flash sale of Redmi 6 Pro. Here are Redmi 6 Pro sale offers, cashbacks, Specifications, features and price.


Web Title: Xiaomi Redmi 6 pro flash sale get jio 2200 cashback, 5 percent discount on hdfc cards today at amazon

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे