Xiaomi Redmi 5A का रोज गोल्ड वेरिएंट भारत में आज होगा उपलब्ध, कीमत 4,999 रुपये

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 1, 2018 11:26 AM2018-02-01T11:26:26+5:302018-02-01T11:36:15+5:30

शाओमी रेडमी 5A आज दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Xiaomi Redmi 5A Rose Gold Colour Variant Launched in India, available on flipkart | Xiaomi Redmi 5A का रोज गोल्ड वेरिएंट भारत में आज होगा उपलब्ध, कीमत 4,999 रुपये

Xiaomi Redmi 5A का रोज गोल्ड वेरिएंट भारत में आज होगा उपलब्ध, कीमत 4,999 रुपये

Highlightsफ्लैश सेल में इसके एक वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये होगी।रिलायंस जियो कस्टमर्स को 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi 5A के रोज गोल्ड वेरिएंट को भारत में पेश कर चुकी है। इससे पहले कंपनी ने रेडमी 5A के दो कलर वेरिएंट डार्क ग्रे और गोल्ड को उपलब्ध कराया था। लेकिन अब Xiaomi Redmi 5A का रोज गोल्ड वेरिएंट ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में गुरुवार को होने वाली फ्लैशसेल और Mi.Com पर दोपहर 12 बजे से बिकना शुरू होगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है।

Xiaomi Redmi 5A की कीमत

इस फोन को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था जिसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपये थी। लेकिन फ्लैश सेल में इसके एक वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये होगी। वहीं, रेडमी 5A के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।

99 रुपये की इस सेल में मिल रहा स्मार्टफोन व लैपटॉप एक्सेसरीज

Xiaomi Redmi 5A में मिलेगा यह ऑफर

फ्लिपकार्ट पर फ्लैश सेल के दौरान इस स्मार्टफोन पर ऑफर्स भी दिया जा रहा है। Axis बैंक Buzz क्रेडिट कार्ड यूजर्स द्वारा शाओमी रेडमी 5A रोज गोल्ड एडिशन खरीदने पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, Mi.com कस्टमर्स को 499 रुपये में accidental और liquid डैमेज प्रोटेक्शन भी ऑफर किया जा रहा है। वहीं, रिलायंस जियो कस्टमर्स को 1,000 रुपये का कैशबैक 12 महीने के बाद मिलेगा। रिलायंस जियो कैशबैक का लाभ लेने के लिए कस्टमर्स को लगातार 13 बार 198 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।

Xiaomi Redmi 5A के स्पेसिफिकेशन

फोन के फीचर्स की बात करें तो नया वेरिएंट बाजार में पहले से मौजूद कंपनी के रेडमी 5A जैसा ही है। ड्यूल सिम वाला शाओमी रेडमी 5A एंड्रॉयड नॉगट आधारित MIUI 9 पर चलता है। इसमें 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 296 पीपीआई है। फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज पर चलता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फोन के फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

iPhone का 'i' क्यों लिखा जाता है छोटा, जानिए इससे जुड़ी 5 खास बातें

रेडमी 5A में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। डिवाइस को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। जिसके 8 दिन तक स्टैंडबाय टाइम और 7 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम देने का दावा किया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 140.4x70.1x8.35 मिलीमीटर और वज़न 137 ग्राम है।

Web Title: Xiaomi Redmi 5A Rose Gold Colour Variant Launched in India, available on flipkart

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे