Xiaomi का पहला एंड्रॉयड 4G फीचर फोन Qin AI हुआ लॉन्च, कीमत 1,999 रुपये

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 4, 2018 11:13 AM2018-08-04T11:13:02+5:302018-08-04T17:49:53+5:30

शाओमी के इस 4 जी फोन  का नाम Qin Ai है। इस फोन में रियल टाइम अनुवाद दिया गया है जो 17 भाषाओं को सपोर्ट करता है।

Xiaomi Qin Ai 4G Feature Phone powered by Android Launched,Take on the JioPhone | Xiaomi का पहला एंड्रॉयड 4G फीचर फोन Qin AI हुआ लॉन्च, कीमत 1,999 रुपये

Xiaomi का पहला एंड्रॉयड 4G फीचर फोन Qin AI हुआ लॉन्च, कीमत 1,999 रुपये

Highlightsशाओमी के इस 4 जी फोन  का नाम Qin Ai हैफोन में रियल टाइम अनुवाद दिया गया हैफोन की बिक्री शाओमी के क्राउड फंडिंग प्रोग्राम के तहत हो रही है।

नई दिल्ली, 4 अगस्त: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत के स्मार्टफोन बाजार में तो अपना धमाल मचा ही रखा है। लेकिन अब शाओमी ने तैयारी कर ली है 4G फीचर फोन बाजार पर अपना धमाल मचाने की। इसके लिए शाओमी ने अपना एक 4जी फीचर फोन लॉन्च भी कर दिया है लेकिन फिलहाल यह फोन अभी सिर्फ चीन में ही पेश किया गया है। शाओमी के इस 4 जी फोन  का नाम Qin Ai है। इस फोन में रियल टाइम अनुवाद दिया गया है जो 17 भाषाओं को सपोर्ट करता है। 

Xiaomi Qin Ai की कीमत

शाओमी के इस 4जी फोन की कीमत 199 चीनी युआन (लगभग 1,999 रुपये) है। शाओमी का यह फोन जियो को टक्कर दे सकता है। फोन की बिक्री शाओमी के क्राउड फंडिंग प्रोग्राम के तहत हो रही है।

Xiaomi Qin Ai के फीचर्स

फोन की डिस्प्ले 2.8 इंच की है और बैटरी 1480 एमएएच की है। फोन में एंड्रॉयड आधारित Mocor 5 OS दिया गया है। साथ ही 17 भाषाओं के सपोर्ट के साथ रियल टाइम अनुवाद भी दिया गया है। फोन में 256 एमबी रैम और 512 एमबी स्टोरेज है। इसके अलावा फोन में 4जी के साथ वीओएलटीई का सपोर्ट दिया गया है और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी है।

इन सबके अलावा इस फीचर फोन में फ्रंट और रियर कैमरा नहीं दिया गया है। लेकिन इसमें इंफ्रारेड सेंसर दिया गया है जिसके जरिए टीवी, एसी जैसे घरेलू एप्लायंसेस को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ ही ये फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है। जिसका मतलब अगर ड्यूल सिम यूज नहीं कर रहे हैं, तो माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन को अभी चीन में ही लॉन्च किया गया है, लेकिन भारत में इसकी लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ये है इस फीचर फोन की खासियत

फीचर्सXiaomi Qin AI
डिस्प्ले2.8 इंच
प्रोसेसरARM कोर्टेक्स क्वाड-कोर
रैम256 Mb
स्टोरेज512 Mb
ओएसएंड्रॉयड (Mocor 5 OS)
कनेक्टिविटी4G VoLTE, Bluetooth, WiFi

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

English summary :
China's mobile company Xiaomi, is popular in the Indian smartphone market. But now Xiaomi has prepared it for the 4G feature in the phone market. For this, Xiaomi has also launched a 4G feature phone, but the phone is currently only available in China and not in Indian market. The name of this 4G phone of Xiaomi is Qin Ai. This phone has a real time translation that supports 17 languages.


Web Title: Xiaomi Qin Ai 4G Feature Phone powered by Android Launched,Take on the JioPhone

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे