लाइव न्यूज़ :

Xiaomi के सस्ते Smart TV खरीदने का आज है मौका, मिल रहा जियोफाई कनेक्शन और कैशबैक ऑफर भी

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 17, 2018 11:10 IST

Xiaomi अपने भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए रेग्युलर फ्लैश सेल के अलावा सरप्राइज़ सेल के ज़रिए भी अपने प्रोडक्ट की बिक्री कर रही है।

Open in App
ठळक मुद्देसेल आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और Mi.com पर शुरू होगीशाओमी का कहना है कि ये टीवी 5 लाख घंटे का कॉन्टेंट ऑफर करेंगे

नई दिल्ली, 17 मार्च। स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाली कंपनी शाओमी के स्मार्टटीवी को अगर आप अभी तक नहीं खरीद पाएं है तो आज आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। 17 अप्रैल यानी कि आज शाओमी एक बार फिर से अपने सस्ते Mi LED Smart TV 4 और Mi LED Smart TV 4A के दोनों वेरिएंट को बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। यह सेल आज दोपहर 12 बजे से  ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com पर शुरू होगी।

इसके अलावा, Xiaomi अपने भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए रेग्युलर फ्लैश सेल के अलावा सरप्राइज़ सेल के ज़रिए भी अपने प्रोडक्ट की बिक्री कर रही है। शाओमी का कहना है कि ये टीवी 5 लाख घंटे का कॉन्टेंट ऑफर करेंगे। इनमें से 80 फीसदी कॉन्टेंट हॉटस्टार, वूट, वूट किड्स, सोनी लिव, हंगामा प्ले, ज़ी5, सन नेक्स्ट, आल्ट, बालाजी, और फ्लिकस्ट्री जैसे सोर्स से मुफ्त में मुहैया करवाया जाएगा। ये स्मार्ट टीवी 15 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करती है।

इसे भी पढ़ें: Vivo Y71 फेस अनलॉक फीचर के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कई खूबियों से है लैस

 

Mi TV 4A (43 इंच), Mi TV 4A (32 इंच) की कीमत और मिल रहा ऑफर

43 इंच वाले Mi TV 4A की बात करें तो इसकी कीमत 22,999 रुपये है। वहीं, 32 इंच वाला Mi TV 4A के लिए यूज़र को 13,999 रुपये चुकाने होंगे। लॉन्च ऑफर में जियोफाई कनेक्शन लेने पर 2,200 रुपये का तत्काल कैशबैक दिया जाएगा।

Mi TV 4A (43 इंच) के स्पेसिफिकेशन

शाओमी मी टीवी 4ए सीरीज़ को चीन में बीते साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। लेकिन भारत में पेश किया गए मॉडल के स्पेसिफिकेशन थोड़े अलग हैं। 43 इंच में मॉडल में फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। इसमें एमलॉजिक टी962 प्रोसेसर के साथ माली 450 एमपी5 जीपीयू दिया गया है। स्मार्ट टीवी में 1 जीबी रैम है और इसकी स्टोरेज 8 जीबी है।

43 इंच के शाओमी मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए के कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक एवी कंपोनेट पोर्ट, एक एस/पीडीआईएफ ऑडियो पोर्ट, एक एंटिना पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक पोर्ट है।

शाओमी ने 43 इंच टेलीविज़न में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी होने की बात बताई है। ऑडियो को भारत के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। यह 11 बटन वाले मी रीमोट के साथ आता है जिसका इस्तेमाल टेलीविज़न के साथ सेट टॉप बॉक्स को नियंत्रित करना संभव है। ऐसा 299 रुपये के मी आर केबल के जरिए संभव हो पाएगा। यह वॉयस कंट्रोल फीचर से लैस है।

Mi TV 4A (32 इंच) के स्पेसिफिकेशन

शाओमी मी टीवी 4ए का 32 इंच मॉडल एचडी (1366x768 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है जिसका व्यूइंग एंगल  178 डिग्री है। इसमें एमलॉजिक 962-एसएक्स चिपसेट के साथ माली 450 एमपी3 जीपीयू, 1 जीबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।

32 इंच के शाओमी मी टीवी 4ए के कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, दो एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक S/PDIF ऑडियो पोर्ट और एक एंटिना पोर्ट शामिल हैं।

32 इंच के मी टीवी 4ए में दो 5 वॉट के स्पीकर हैं। स्टैंड के साथ टेलीविज़न सेट का डाइमेंशन 733x478x180 मिलीमीटर है और वज़न 3.94 किलोग्राम है। यह इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल के साथ आते हैं और वॉयस इनपुट को सपोर्ट नहीं करता।

Mi TV 4 स्पेसिफिकेशन और फीचर

भारत में मी टीवी 4 का 55 इंच वाला वेरिएंट आया है। यह 4K (3840x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन) से लैस है और एचडीआर को सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इसका 60 हर्ट्ज़ वाला पैनल 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल देता है। यह 64 बिट वाले क्वाड कोर ऐमलॉजिक कॉर्टेक्स-ए 53 प्रोसेसर पर चलता है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए इसमें माली-टी830 ग्राफिक्स भी जोड़ा गया है। इस स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम दिए गए हैं। स्टोरेज 8 जीबी है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो मी टीवी 4 में 3 एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी (3.0 व 2.0) पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा एक एथरनेट पोर्ट, एस/पीडीआईएफ पोर्ट, डुअल बैंड (2.4 गीगाहर्ट्ज़ और 5 गीगाहर्ट्ज़) वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ 4.0 के विकल्प इसमें जोड़े गए हैं।

इसे भी पढ़ें: 8GB रैम और 20MP फ्रंट कैमरा के साथ Xiaomi Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च

शाओमी ने इस स्मार्ट टीवी को डोल्बी प्लस डीटीएस सिनेमा ऑडियो क्वालिटी से लैस रखा है। इसमें 8 वॉट के डक्ट इनवर्टिड स्पीकर और मी-यूआई आधारित एआई पैचवॉल है, जो खास तौर से भारतीय बाज़ार के लिए तैयार किया गया है। पैचवॉल यूज़र इंटरफेस यूज़र को यूनिवर्सल सर्च जैसे फीचर देता है, वहीं साथ में दिया जाने वाला मी रिमोट सेट-टॉप बॉक्स को नियंत्रित करने में इस्तेमाल होगा। इसमें वॉयस कंट्रोल फीचर भी है। साथ ही 5 लाख घंटे का कॉन्टेंट इसमें उपलब्ध रहेगा। इसमें 15 इंडिक भाषाएं भी शामिल हैं।

टॅग्स :शिओमीस्मार्ट टीवीफ्लिपकार्ट
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारत्योहारी मांग 23-25 ​​प्रतिशत तक बढ़ी, अमेजन ने कहा-2 दिन में 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहक, फ्लिपकार्ट उपयोगकर्ताओं की संख्या में 21 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारफ्लिपकार्ट भारत में 2.2 लाख से ज़्यादा रोज़गार के अवसर पैदा करेगा, महिलाओं और LGBTQIA+ एसोसिएट्स की भर्ती में वृद्धि

कारोबारग्राहकों को सीधे ऋण देने का रास्ता साफ?, ई-कॉमर्स मंच फ्लिपकार्ट को एनबीएफसी लाइसेंस

कारोबारAditya Birla exits Flipkart News: 587.71 करोड़ रुपये में डील, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल से बाहर फ्लिपकार्ट

कारोबारअमेजन और फ्लिपकार्ट के वेंडरों पर कार्रवाई, ईडी ने 16 ठिकानों पर की छापेमारी

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया