स्मार्टफोन, पॉवरबैंक, ईयरफोन सहित कई अन्य एसेसरीज बनाने वाली कंपनी शाओमी ने अपना लेटेस्ट लैपटॉप एमआई नोटबुक 14 और एमआई नोटबुक 14 Horizon एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है।
इन दोनों लैपटॉप में 14 इंच का पतले बेजल के साथ एचडी डिस्प्ले दिए गए हैं। इनमें 10th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है।
एमआई नोटबुक 14 के फीचर्सएमआई के लैपटॉप नोटबुक 14 में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इस लैपटॉप में 10th जनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर दिया गया है। Nvidia GeForce MX250 ग्राफिक कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है।
एमआई नोटबुक 14 Horizon एडिशन के फीचर्सनोटबुक Horizon एडिशन में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। यह भी 1920 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इस लैपटॉप में 10th जनरेशन का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दिया गया है।
कनेक्टिविटीकंपनी ने लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी पोर्ट 3.1, एक यूएसबी पोर्ट 2.0, एक एचडीएमआई पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं।
कीमतएमआई नोटबुक 14 तीन तरह के हार्डवेयर सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। 256 जीबी स्टोरेज, 512 जीबी स्टोरेज और Nvidia ग्राफिक कार्ड के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। इनकी कीमत 41,999 रुपये, 44,999 रुपये और 47,999 रुपये है।
एमआई नोटबुक Horizon के दो मॉडल उपलब्ध हैं। इसका इंटेल कोर i5 वेरिएंट 54,999 रुपये और इंटेल कोर i7 वेरिएंट 59,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
इन दोनों ही लैपटॉप की बिक्री 17 जून से कंपनी की आधिकारिक साइट पर शुरू होगी। इन दोनों लैपटॉप की टक्कर मार्केट में पहले से उपलब्ध एचपी, एसर और डेल के लैपटॉप से होगी।