नई दिल्ली 23 मई: चीनी कंपनी शाओमी अपने मी सीरीज के तहत आने वाले एक और स्मार्टफोन पर काम कर रही है। Xiaomi जल्द ही अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 8 लॉन्च करने जा रही है। Xiaomi Mi 8 का लॉन्च इवेंट 31 मई को आयोजित होने वाला है। बता दें कि कंपनी अपने 8th एनिवर्सरी के मौके पर शाओमी मी 8 को लाने का फैसला किया है।
फोन के लॉन्च की खबर पहले ही बॉक्स पैकेज और स्क्रीन प्रोटेक्टर के लीक होने से मिल गई थी। खबरों की माने तो Xiaomi अपने इस हैंडसेट में ऐप्पल के फेस आईडी की तरह 3डी फेसियल सेंसिंग टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: Micromax का यह लेटेस्ट फोन देता है 180 घंटे बैटरी बैकअप, 4,399 रू. वाले फोन को 2,399 रू. खरीदें
चीनी वेबसाइट Weibo पर पोस्ट किए गए टीज़र इमेज के मुताबिक, Xiaomi Mi 8 को चीन के शिनझेन में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी ग्लोबल के प्रवक्ता ने ट्वीट करके बताया कि नए लॉन्च के ज़रिए कंपनी अपनी आठवीं सालगिरह का जश्न मनाएगी। ट्वीट किया गया, "आठवीं सालगिरह का जश्न मनाने के लिए 31 मई को शाओमी मी8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।"
वहीं, शाओमी मी 8 से जुड़ी पुरानी रिपोर्ट से पता चला है कि शाओमी ने पहले वार्षिक इवेंट के टिकट बेच दिए हैं। वार्षिक इवेंट में कंपनी शाओमी मी 8 के साथ शाओमी मी बैंड 3 फिटनेस ट्रैकर को लॉन्च करेगी। इसके अलावा इवेंट में 5000 लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें: iPhone 6 अब सिर्फ 23,999 रुपये में, यहां से खरीदने पर मिल रहा है ऑफर, मिनटों में हो रहा सोल्ड आउट
Xiaomi Mi 8 के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Mi 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। मजबूत प्रोसेसर के अलावा अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 8 जीबी तक रैम होगा। स्टोरेज 256 जीबी तक होगी। लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो सॉफ्टवेयर के साथ 3डी फेसियल तकनीक भी फोन का हिस्सा होगी।