Xiaomi Mi Anniversary Sale शुरू, शाम इतने बजे से मिलेगा सिर्फ 4 रुपये में स्मार्टफोन, LED TV

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 10, 2018 01:03 PM2018-07-10T13:03:41+5:302018-07-10T13:03:41+5:30

Xiaomi सेल की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूजर को सिर्फ 4 रूपये में स्मार्टफोन, LED टीवी के अलावा कुछ प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलेगा। शाओमी 4 रुपये वाली सेल को फ्लैश सेल में आयोजित की जाएगी।

Xiaomi 4th Mi Anniversary Sale Starts Today on Mi.Com: Rs 4 Flash Sale, Major Offers | Xiaomi Mi Anniversary Sale शुरू, शाम इतने बजे से मिलेगा सिर्फ 4 रुपये में स्मार्टफोन, LED TV

Xiaomi Mi Anniversary Sale शुरू, शाम इतने बजे से मिलेगा सिर्फ 4 रुपये में स्मार्टफोन, LED TV

नई दिल्ली, 10 जुलाई: Xiaomi की चौथी एनिवर्सिरी सेल का आगाज हो चुका है। सेल की शुरूआत 10 जुलाई यानी कि आज से हो गई है। इस सेल की जानकारी Xiaomi ने पहले ही अपने वेबसाइट पर दे दी थी। यह 10 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगी। बता दें कि तीन तक चलने वाले इस सेल में शाओमी यूजर्स के अलावा बाकी लोग भी हिस्सा ले सकते हैं।

Xiaomi सेल की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूजर को सिर्फ 4 रूपये में स्मार्टफोन, LED टीवी के अलावा कुछ प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलेगा। शाओमी 4 रुपये वाली सेल को फ्लैश सेल में आयोजित की जाएगी।  4 रुपये की सेल में मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4 (55 इंच), रेडमी वाई2, रेडमी नोट 5 प्रो और मी बैंड 2 खरीद पाएगे। इसके अलावा Xiaomi Mi Mix 2 और Xiaomi Mi Max 2 जैसे हैंडसेट सस्ते में बेचे जाएंगे। इसके अलावा Mi Mix 2 और Mi Max 2 हैंडसेट के साथ 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Xiaomi Redmi 6A का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Mi Anniversary इंस्टेंट डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर

Xiaomi ने ग्राहकों को मुनाफा और कैशबैक देने के लिये भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पेटीएम और MobiKwik से साझेदारी की है। SBI के डेबिट कार्ड से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 7500 रूपये की खरीद पर 500 रूपये की छूट मिलेगी।


 
वहीं पेटीएम से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 8999 रूपये की खरीद पर 500 रूपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा पेटीएम से हवाई टिकट बुक कराने पर 1000 रूपये का कैशबैक और फिल्म की टिकट पर 200 रूपये का कैशबैक मिलेगा। MobiKwik से ख़रीदारी पर 25 प्रतिशत का लाभ (अधिकतम 3000 रूपये का कैशबैक) मिलेगा।
 
इनके अलावा Mi अपने कुछ उत्पादों पर अलग से मुनाफा देगा। सेल के दौरान MI Mix 2 की कीमत 27,999 होगी और Mi Max 2 की कीमत 14,999 तय की गई है। ट्रैवेल बैगपैक की कीमत 1,899 होगी और Mi के इयरफोन्स की कीमत 649 रूपये तय की गई है। Mi का नया प्रोडक्ट, Mi Band की कीमत 1599 रूपये का होगा। इसके अलावा Mi के कई और उत्पादों पर ग्राहकों को फायदा दिया जाएगा। 
 
कॉम्बो ऑफर की बात की जाए तो Red Mi Note 5 और Mi VR प्ले का कॉम्बो 9,999 रूपये का होगा जबकि Red Mi Y1 और Mi ब्लूटूथ हेड सेट का कॉम्बो 8,999 रूपये का मिलेगा। कुछ अलग उत्पादों की बात की जाए तो Mi पॉकेट स्पीकर और बेसिक इयर फोन का कॉम्बो 1,499 रूपये का मिलेगा।

Mi Anniversary फ्लैश सेल

Xiaomi कंपनी 10 से 12 जुलाई तक हर दिन शाम 4 बजे 4 रुपये की फ्लैश सेल आयोजित करेगी। इस दौरान Redmi Y1, Mi LED Smart TV 4 (55 inches), Mi Body Composition Scale, Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2 और Mi Band 2 मात्र 4 रुपये में उपलब्ध होंगे।

Mi Anniversary स्पेशल डिस्काउंट

Xiaomi अपनी इस सेल में कई प्रोडक्ट पर छूट भी दे रही है। शाओमी मी मिक्स 2 को 27,999 रुपये में बेचा जा रहा है जबकि इसकी एमआरपी 29,999 रुपये है। शाओमी मी मैक्स 2 को 14,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसकी एमआरपी 15,999 रुपये है। ट्रैवल बैकपैक को 1,899 रुपये में बेचा जाएगा। इसकी एमआरपी 1,999 रुपये है। मी ईयरफोन्स 649 रुपये में उपलब्ध है। इसकी एमआरपी 699 रुपये है।

ये भी पढ़ें- Oppo A5 स्मार्टफोन लॉन्च, 4320 एमएएच बैटरी से है लैस, जानें कीमत और फीचर्स

Mi Band 2 इस सेल में 1,599 रुपये (एमआरपी 1,799 रुपये) में बिकेगा। Xiaomi इसके साथ ट्रैवल कॉम्बो पैक भी दे रही है। इसमें मी ट्रैवल बैकपैक (कीमत 1,999 रुपये) और मी सेल्फी स्टिक ट्राईपॉड (कीमत 1,099 रुपये) को एक साथ 2,948 रुपये में बेचा जा रहा है। इसी तरह मी बैंड एचआरएक्स एडिशन (1,299 रुपये) के साथ मी बैड स्टैप ब्लू (कीमत 199 रुपये) को लाइफ स्टाइल कॉम्बो में 1,398 रुपये में बेचा जाएगा।

Web Title: Xiaomi 4th Mi Anniversary Sale Starts Today on Mi.Com: Rs 4 Flash Sale, Major Offers

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे