Oppo A5 स्मार्टफोन लॉन्च, 4320 एमएएच बैटरी से है लैस, जानें कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 9, 2018 02:01 PM2018-07-09T14:01:55+5:302018-07-09T14:01:55+5:30

कंपनी ने स्मार्टफोन को कई कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन में 4320 एमएएच की बैटरी है इसके बारे में 14 घंटे के वीडियो प्लेबैक और 11 घंटे तक की गेमिंग का दावा है।

Oppo A5 Smartphone Launched With 6.2 FullView Display, 4320mAh Battery: Price, Specifications | Oppo A5 स्मार्टफोन लॉन्च, 4320 एमएएच बैटरी से है लैस, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo A5 स्मार्टफोन लॉन्च, 4320 एमएएच बैटरी से है लैस, जानें कीमत और फीचर्स

Highlightsऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस है ओप्पो ए5Oppo A5 के फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है

नई दिल्ली, 9 जुलाई: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने अपना लेटेस्ट डिवाइस Oppo A5 को चीन में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन नैनो स्केल माइक्रोक्रिस्टलीन टेक्नोलॉजी से लैस है जिसमें इल्यूज़न टेक्सचर बैक पैनल दिया गया है। इसके अलावा, फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, AI से लैस सेल्फी कैमरा और नॉच दिया गया है।

Oppo ने स्मार्टफोन को कई कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन को मेटल फिनिश फ्रेम से डिजाइन किया गया है। फोन में 4320 एमएएच की बैटरी है इसके बारे में 14 घंटे के वीडियो प्लेबैक और 11 घंटे तक की गेमिंग का दावा है।

ये भी पढ़ें- Samsung लगाएगा नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति और पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Oppo A5 की कीमत

चीन बाजार में Oppo A5 की कीमत 1,500 चीनी युआन (करीब 15,500 रुपये) रखी गई है। स्मार्टफोन को चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। स्मार्टफोन मिरर ब्लू और मिरर पिंक रंग में उपलब्ध होगा।

Oppo A5 स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है। स्क्रीन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है और इसकी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 87.9 प्रतिशत है। डिस्प्ले के ऊपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल दिया गया है। स्मार्टफोन को रफ्तार देने का काम करता है 1.8 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटीग्रेटेड है और इसके साथ दिए गए हैं 4 जीबी रैम।

हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है यह एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जो अपर्चर एफ/2.4 वाला है। पिछले हिस्से पर एक एलईडी फ्लैश भी है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट सेंसर कई एआई ब्यूटी फीचर दिए गए हैं। यह 296 फेसियल फीचर की पहचान कर सकता है। ड्यूल सिम Oppo A5 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 पर चलता है।

ये भी पढ़ें- आप इस तरह से कर सकते हैं Whatsapp की मदद, एवज में मिलेंगे 34 लाख रुपये

Oppo के इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। Oppo A5 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 4230 एमएएच की है और इसका डाइमेंशन 156.2x75.6x8.2 मिलीमीटर है।

Web Title: Oppo A5 Smartphone Launched With 6.2 FullView Display, 4320mAh Battery: Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे