World Music Day: 2,000 रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 दमदार ब्लूटूथ स्पीकर्स की लिस्ट, 8 घंटे तक चलेगी बैटरी

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 21, 2018 18:45 IST2018-06-21T17:55:41+5:302018-06-21T18:45:45+5:30

World Music Day के मौके पर हम आपके लिए 5 ऐसे स्पीकर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी क्वालिटी शानदार है। ये स्पीकर्स 2000 रुपये से भी कम कीमत पर बाजार में मौजूद हैं।

World Music Day: Top 5 Best Bluetooth Speakers Under Rs. 2000 | World Music Day: 2,000 रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 दमदार ब्लूटूथ स्पीकर्स की लिस्ट, 8 घंटे तक चलेगी बैटरी

Top 5 Best Bluetooth Speakers Under Rs. 2000

नई दिल्ली, 21 जून: आज वर्ल्ड म्यूजिक डे है। म्यूजिक न सिर्फ सुकून देता है बल्कि आपके परेशानी को दूर करने की बेस्ट थेरेपी भी है। संगीत को चाहने वालों के लिए हर रोज ही खास होता है। म्यूजिक लवर्स अपने दिन की शुरूआत अपनी पसंदीदा गाना सुन कर करते हैं। वहीं, म्यूजिक सुनने के लिए अगर आपके पास एक बेहतरीन और दमदार स्पीकर न हो तो ना हो तो मजा किरकिरा हो जाता है। इसी के तहत World Music Day पर हम आपके लिए 5 ऐसे स्पीकर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी क्वालिटी शानदार है। ये स्पीकर्स 2000 रुपये से भी कम कीमत पर बाजार में मौजूद हैं।

Xiaomi Mi Pocket Speaker 2

Xiaomi ने अपने लेटेस्ट ऑडियो प्रोडक्ट Mi Pocket Speaker 2 को आज ही लॉन्च किया है। यह छोटा स्पीकर है, जो ब्लूटूथ 4.1, 5 वॉट स्पीकर और दावे के मुताबिक 7 घंटे की बैटरी लाइफ लेकर आया है। Mi Pocket Speaker 2  की कीमत है 1,499 रुपये। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर मी.कॉम पर उपलब्ध करवाया गया है।  ब्लूटूथ 4.1 के साथ Mi Pocket Speaker 2 10 मीटर तक की रेंज में काम करेगा। इसमें 1200 एमएएच की बैटरी होगी। यूएसबी पावर इनपुट 5वोल्ट/1 एम्पेयर (5वॉट) है।

इसे भी पढ़ें: World Selfie Day: सेल्फी के दीवानों के लिए ये हैं कम कीमत में 6 टॉप बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन्स

JBL Go

JBL GO की साउंड क्वालिटी शानदार है। इसकी बैटरी एक बार की चार्जिंग में 5 घंटे तक का बैकअप देती है। इसमें नॉयज कैंसिलेशन स्पीकर फोन भी है यानी आप बिना फोन को टच किए इसकी मदद से आसानी से बात कर सकते हैं। इसे अमेजॉन से 1,674 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Philips BT64

फिलिप्स के इस स्पीकर में FM रेडियो भी दिया गया है। इसकी बैटरी लाइफ 5 घंटे की है और इसमें 3 वॉट का स्पीकर। इसकी कीमत 1,263 रुपये है।

Zoook Jazz Blaster

इसका वजन 1.3 किलोग्राम है। इसमें 10 वॉट का स्पीकर है। इसका बेस काफी बढ़िया है और इसकी कीमत 1,667 रुपये है।

इसे भी पढ़ें: 3000 रुपये से कम कीमत में बाजार में मौजूद हैं ये 5 4G स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट

BoAt Stone 600

अगर आपको खूब घूमने का शौक है तो यह स्पीकर आपके लिए परफेक्ट है। इसकी डिजाइन भी बढ़िया है। इसे कहीं रखने में आपको दिक्कत नहीं होगी। इस स्पीकर 10 वॉट तक का साउंड है और इसकी बैटरी लाइफ 8 घंटे की है। ऑनलाइन यह स्पीकर 1,899 रुपये में मिल जाएगा।

English summary :
World Music Day: On World Music Day checkout the list of affordable & best Bluetooth speakers Under Rs. 2000 that works for 8 hours after one charge. These speakers are available on online portals such as Flipkart, Amazon. Celebrate the world music day and relax yourself by listening songs on Bluetooth speakers anywhere on the go.


Web Title: World Music Day: Top 5 Best Bluetooth Speakers Under Rs. 2000

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे