World Selfie Day: सेल्फी के दीवानों के लिए ये हैं कम कीमत में 6 टॉप बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 21, 2018 03:54 PM2018-06-21T15:54:18+5:302018-06-21T16:44:33+5:30

नेशनल सेल्फी डे के मौके पर हम ऐसे 6 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जिनमें दमदार फ्रंट कैमरा दिया है और इनकी कीमत कम है।

World Selfie Day: Top 6 Best Selfie Smartphones Buy In India Today | World Selfie Day: सेल्फी के दीवानों के लिए ये हैं कम कीमत में 6 टॉप बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन्स

World Selfie Day: सेल्फी के दीवानों के लिए ये हैं कम कीमत में 6 टॉप बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली, 21 जून:  भारतीय बाजार में कई रेंज के स्मार्टफोन मौजूद है। यूजर स्मार्टफोन खरीदते वक्त सबसे पहले फोन का डिस्प्ले, प्रोसेसर और रैम, मेमोरी, कैमरा जैसे फीचर्स की जानकारी लेते हैं। वहीं, स्मार्टफोन ने सेल्फी फोटो के चलन को बढ़ा दिया है। आप जहां भी जाते हैं अपने स्मार्टफोन से सेल्फी जरूर लेते होंगे।

यूजर्स की पसंद को देखते हुए स्मार्टफोन कंपनियां अपने हैंडसेट्स में पावरफुल फ्रंट कैमरे दिए जा रहे हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि आज 'वर्ल्ड सेल्फी डे' है। आज  'वर्ल्ड सेल्फी डे' को ध्यान में रखते हुए हम आपको कुछ बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सेल्फी के लिए बेहद खास है। साथ ही इनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है।

Xiaomi Redmi Y2

शाओमी रेडमी वाई2 फोन में ड्यूल सिम, 5.99 इंच की एचडी+ डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो AI सपोर्ट के साथ आता है। रेडमी वाई2 में 3080 एमएएच की बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के साथ कवर फ्री में मिलेगा। फोन के 3 जीबी/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी/64 जीबी वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है।

इसे भी पढ़ें: 3000 रुपये से कम कीमत में बाजार में मौजूद हैं ये 5 4G स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट

Honor 10

हॉनर 10 में ड्यूल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 5.84 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, ऑक्टाकोर हाई-सिलिकन किरिन 970 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। कैमरे की बात करें तो हॉनर 10 में भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 24 मेगापिक्सल का और दूसरा 16 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। हॉनर 10 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे में ब्यूटिफाई 4.0 है जिससे बेहतर सेल्फी लेने का दावा किया गया है। फोन में रियर पर अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा सेंसर हैं। इसके अलावा फोन में 5.99 इंच डिस्प्ले, 4 जीबी व 6 जीबी रैम विकल्प मिलते हैं। Redmi Note 5 Pro के 4GB/64GB वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB/64GB वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये होगी।रेडमी नोट 5 प्रो के साथ भी जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Infinix Zero 5

इनफिनिक्स जीरो 5 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में रियर पर 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 13 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 5.98 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में आता है जिनकी कीमत क्रमशः 17,999 रुपये व 19,999 रुपये है।

Vivo V9

वीवो वी9 में 6.3 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसके अलावा इस फोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर, 4GB रैम, 64 जीबी स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है। इसके साथ भी एआई सपोर्ट, फेस ब्यूटी और लो लाइट सपोर्ट है। इस फोन में 3260mAh की बैटरी, 4G VoLTE, ड्यूल बैंड Wi-Fi, GPS/A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 4.2 है। वीवो V9 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,990 रुपये है। दोनों फोन के साथ कई सारे ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: 6GB रैम वाले ये 5 दमदार स्मार्टफोन हो सकते हैं आपकी पहली पसंद, सस्ती कीमत और जबरदस्त फीचर्स से है लैस

Oppo F7

ओप्पो एफ7 में एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 4GB/6GB रैम, ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 6.23 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें 16 मेगापिक्सल का एमआई सपोर्ट के साथ 16MP का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें 3400mAh की बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, Wi-Fi, 4G VoLTE, USB OTG, और GPS/A-GPS है। Oppo F7 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 21,990 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,990 रुपये है।

Web Title: World Selfie Day: Top 6 Best Selfie Smartphones Buy In India Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे