लाइव न्यूज़ :

ई-सिम क्या है और कैसे करती है काम, जानें सबकुछ

By रजनीश | Published: April 17, 2020 7:57 PM

ई-सिम की शुरुआत भारत में साल 2016 में हो चुकी थी लेकिन उस समय इसका इस्तेमाल सिर्फ स्मार्टवॉच में किया गया था लेकिन बीते 1-2 साल में लॉन्च हुए आईफोन के कुछ मॉडल्स और गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन में भी ई-सिम का सपोर्ट दिया जाने लगा। इसकी मदद से अब फ्लैगशिप कैटेगरी के स्मार्टफोन में भी ड्युअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देई-सिम आपके फोन में पहले से ही इंस्टाल होती है। ये कहीं बाहर दुकान या स्टोर पर नहीं मिलती है।किसी एक नेटवर्क प्रोवाइडर की सर्विस से संतुष्ट न होने पर आप अपना नेटवर्क प्रोवाइडर आसानी से बदल सकते हैं।भारत में फिलहाल एयरटेल और जियो के पास ही ई-सिम उपलब्ध है।

माइक्रो सिम, नैनो सिम के बाद अब ई-सिम की चर्चा काफी तेज है। जब अधिकतर मोबाइल निर्माता कपनियां लंबे समय से ड्युअल सिम सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन बनाती रही हैं उस समय भी एपल के आईफोन सिर्फ सिंगल सिम के साथ आते थे। लेकिन हाल ही में एपल ने आईफोन SE2 लॉन्च किया है। इसमें आपको ड्युअल सिम का ऑप्शन मिल रहा है। लेकिन सामान्य मोबाइल की तरह इसमें दोनों सिम फिजिकल नहीं हैं। इसकी एक सिम तो अन्य स्मार्टफोन में लगने वाली सिम की तरह ही है लेकिन दूसरी ई-सिम है। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या होती है ये ई-सिम, कैसे काम करती है 

ई-सिम को इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (eSIM) कहते हैं। यह एक ऐसी सिम होती है जिसे स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी फोन के भीतर ही इंस्टाल करती है। इसे आप किसी भी हालत में निकाल नहीं सकते। जैसे अभी आप स्मार्टफोन बदलते हैं तो पुराने फोन से सिम निकालकर नए फोन में लगा लेते हैं लेकिन ई-सिम के साथ ऐसा नहीं कर सकते। हां, ये जरूर है कि आपका दूसरा फोन भी ऐसा है जिसमें ई-सिम का सपोर्ट दिया गया है तो आप अपने उसी नंबर को नए फोन में एक्टिव कर सकते हैं। ई-सिम को सबसे आसान तरीके से आप ऐसे समझ सकते हैं कि जैसे पहले गाने, वीडियो और फोटो को स्टोर करने के लिए मेमोरी कार्ड यूज किया जाता था लेकिन देखते-देखते स्मार्टफोन के भीतर ही मेमोरी कार्ड जैसी स्टोरेज क्षमता दी जाने लगी। अब अलग से मेमोरी कार्ड के इस्तेमाल की ज्यादा जरूरत नहीं होती। ठीक उसी तरह जैसे अभी आप सिम कार्ड लगाते हैं और यही सिम कार्ड स्मार्टफोन के भीतर दे दिया गया है।

घर बैठे अपने नंबर को ई-सिम में बदलेंआप अपने अभी इस्तेमाल किए जाने वाले नंबर को भी ई-सिम में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी (जियो, एयरटेल) को कॉल या मैसेज करना होगा। उसके बाद उनके द्वारा बताए गए नियमों का पालन करते हुए आप नए हैंडसेट में अपने उसी नंबर को ई-सिम की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे। ये सब काम आप घर बैठे कर सकते हैं।

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि ई-सिम आपके फोन में पहले से ही इंस्टाल होती है। ये कहीं बाहर दुकान पर नहीं मिलती है। ऐसे में मान लीजिए आपने कोई ई-सिम वाला फोन खरीद लिया और आप पहले से कोई नंबर यूज कर रहे हैं तो आपको नंबर बदलने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि आपका वही नंबर ई-सिम में बदल जाएगा। जैसे ही आपका नंबर ई-सिम में एक्टिव हो जाएगा उसी समय आपकी फिजिकल सिम डीएक्टीवेट हो जाएगी। 

आसानी से बदल सकते हैं नेटवर्क प्रोवाइडरमान लीजिए अभी आप जियो का नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं और इसको आपने जियो के ही ई-सिम में चेंज करवा लिया। इसके कुछ समय बाद आप चाहते हैं कि आपका नंबर यही रहे लेकिन आप नेटवर्क प्रोवाइडर बदलकर एयरटेल की सर्विस लेना चाहते हैं तो आपका यही नंबर एयरटेल में बदल दिया जाएगा और आप बिना नंबर बदले, बिना सिम बदले एयरटेल की सर्विस का फायदा ले सकेंगे।  

ई-सिम के फायदेजानकारों के मुताबिक ई-सिम की सुविधा वाले स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बेहतर होती है। सॉफ्टवेयर के जरिए काम करने वाले ई-सिम में फिजिकल सिम की अपेक्षा में स्मार्टफोन की बैटरी की खपत कम होगी। ई-सिम पर लोगों का भरोसा बढ़ जाने के बाद स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां फिजिकल सिम के लगने वाले सिम कार्ड स्लॉट को पूरी तरह से हटा सकती हैं। इससे फोन को और ज्यादा वॉटरप्रूफ बनाने में मदद मिल सकती है।

2016 में हुई थी शुरुआतइस तकनीक की शुरुआत 2016 में हो चुकी है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में सबसे पहले इस तकनीक का इस्तेमाल अपने स्मार्टवॉच सैमसंग गियर 2 में किया था। बाद में इस तकनीक का इस्तेमाल एपल वॉच 3 में किया गया। भारत में फिलहाल एयरटेल और जियो के पास ही ई-सिम उपलब्ध है।

टॅग्स :ई-सिमस्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारफोन लेने का बना ले रहें प्लान, तो अभी करें बुक, वरना जून के बाद बढ़ जाएगी कीमत, जानें यहां..

टेकमेनियादिसंबर से इन एंड्रॉइड डिवाइस में नहीं चलेगा गूगल कैलेंडर ऐप, देखें कहीं आपका फोन तो नहीं लिस्ट में शामिल

कारोबारऑटो गैजेट्स ने नवंबर'23 के लिए कैलेंडर लॉन्च किया, देखें कौनसी कार और फोन्स होंगे इस माह लॉन्च

टेकमेनियाApple iPhone Lovers: सबसे ज्यादा आईफोन प्रेमी दिल्ली में, मुंबई को पीछे छोड़ा..

टेकमेनियाSamsung Galaxy Z Flip 5, Z Fold 5 की भारत में रिकॉर्ड एक लाख प्रीबुकिंग, इस दिन शुरू होगी सेल

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियावैश्विक आंकड़े 75% की तुलना में भारत में 92% नॉलेज वर्कर्स एआई का करते हैं उपयोग

टेकमेनियाReliance Jio launches Rs 888: जियो धमाका, ₹888 की कीमत पर बेहतरीन OTT स्ट्रीमिंग प्लान पेश, कैसे उठाएं फायदा

टेकमेनियाOpenAI Chat GPT-4o: गूगल से पहले OpenAI ने ये नया वर्जन किया लॉन्च, GPT-4o करेगा अब आपका ये खास काम

टेकमेनियाBSNL to launch 4G services: लो जी हो जाएं तैयार!, स्वदेशी प्रौद्योगिकी पर आधारित 4जी सेवाएं अगस्त में होगी लॉन्च, बीएसएनएल ने कसी कमर, जानें क्या होगा असर

टेकमेनियाBajaj Pulsar 400 Launch: लॉन्च से पहले 'बजाज पल्सर 400' की जानकारी लीक, जानें प्रीमियम बाइक की खासियत