बेंगलुरु में कई वोडाफोन आइडिया उपयोगकर्ताओं को कम या बिना सिग्नल के कनेक्टिविटी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वोडाफोन यूजर्स को अपने फोन पर एक नोटिफिकेशन मिला है, जिसमें लिखा है कि "सिम के लिए आपके वाहक द्वारा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।"
वोडाफोन और आइडिया का नेटवर्क डाउन होने की वजह से ट्विटर पर नंबर एक पर #Vodafonedown ट्रेंड करने लगा। यूजर्स ने इस समस्या से परेशान होकर कई तरह के ट्वीट कर डाले साथ ही #Vodafonedown लिखा। कुछ यूजर्स लिखा कि उनका नेटवर्क दो घंटे से ज्यादा समय तक बंद रहा।यूजर्स के ट्वीट का वोडाफोन-आइडिया जवाब देते हुए कहा है कि यह मुद्दा अस्थायी है, और वे इस पर काम कर रहे हैं। कंपनी कहा कि यह संदेह है कि शहर में ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) क्षतिग्रस्त हो गए होंगे।