Vodafone के इस नए प्लान में करें 5 महीने तक अनलिमिटेड बातें, मिलेगा 10 GB डेटा भी फ्री
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: October 22, 2018 15:51 IST2018-10-22T15:51:07+5:302018-10-22T15:51:07+5:30
Vodafone के 597 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इस रीचार्ज पैक में 10 जीबी 4G डेटा मिलेगा।

Vodafone is offering New Prepaid Plan
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर: टेलीकॉम सेक्टर में सस्ते मोबाइल प्लान को लेकर चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी के तहत वोडाफोन ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए 597 रुपये का प्लान जारी किया है। कंपनी का यह प्लान जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए उतारा गया है। कंपनी का यह नया प्लान 168 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
Vodafone के 597 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इस रीचार्ज पैक में 10 जीबी 4G डेटा मिलेगा। वहीं, यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी ले पाएंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 112 दिनों की है। जबकि फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर इस प्लान को 168 दिनों तक इस्तेमाल कर पाएंगे।
टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन के इस प्लान की टक्कर एयरटेल के 597 रुपये वाले प्लान से होगी। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 168 दिनों की है। वोडाफोन के प्लान में जहा रोजाना की कॉल को हर दिन 250 मिनट तक सीमित किया है यानी Vodafone यूजर्स को हर दिन 4 घंटे और 10 मिनट का टॉकटाइम देगा। वहीं Airtel के प्लान में वॉयस कॉल के लिए कोई भी लिमिटेशन नहीं है।
एयरटेल के 597 रुपये वाले प्लान के तहत ग्राहकों को 10 जीबी डेटा, 100 एसएमएस हर रोज और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे ऑफर्स मिलते हैं। इस पैक की वैलिडिटी 168 दिन है। यह पैक चुनिंदा सर्किल्स में ही उपलब्ध है।
