Vodafone लाया दो नए सस्ते कॉम्बो प्रीपेड प्लान्स, 4GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स का मिलेगा फायदा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 22, 2019 11:31 IST2019-07-22T11:31:25+5:302019-07-22T11:31:25+5:30

मार्केट में बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए वोडाफोन (Vodafone) ने अपने दो नए प्लान को लॉन्च किया है। कंपनी ने फिर 205 रुपये और 225 रुपये वाले दो नए प्रीपेड प्लान को बाजार में उतारा है।

Vodafone Introduce Rs 205 and Rs 225 Combo Plans for Prepaid Users, offers Unlimited calls, 4GB Data and more, Latest Technology News in Hindi | Vodafone लाया दो नए सस्ते कॉम्बो प्रीपेड प्लान्स, 4GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स का मिलेगा फायदा

Vodafone Introduce Rs 205 and Rs 225 Combo Plans for Prepaid Users

HighlightsVodafone ने 205 रुपये और 225 रुपये वाले दो नए प्रीपेड प्लान को बाजार में उतारा हैवोडाफोन के ये दोनों प्लान कर्नाटक, बिहार, झारखंड, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिम उत्तर प्रदेश में पेश किए गए हैं

टेलीकॉम सेक्टर में तीनों कंपनियों के बीच चल रही वॉर नहीं थम रहा है। कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश कर रही है। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने एक के बाद एक प्रीपेड और पोस्टपेड सेगमेंट में नए प्लान्स लॉन्च करने के साथ-साथ कई मौजूदा प्लान्स को रिवाइज किया है। ऐसे में मार्केट में बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए वोडाफोन (Vodafone) ने अपने दो नए प्लान को लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें: Airtel लाया 97 रुपये का प्रीपेड प्लान, Jio को मिलेगी टक्कर, अनलिमिटेड कॉल और डेटा का उठाएं फायदा

कंपनी ने हाल ही में अपना 229 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया था जिसमें डेली 2 जीबी डेटा ऑफर मिल रहा है। अब कंपनी ने फिर 205 रुपये और 225 रुपये वाले दो नए प्रीपेड प्लान को बाजार में उतारा है। फिलहाल वोडाफोन के ये दोनों प्लान कर्नाटक, बिहार, झारखंड, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिम उत्तर प्रदेश में पेश किए गए हैं। तो आइए जानते हैं इन प्लान्स में यूजर्स को क्या फायदा होगा...

vodafone
vodafone

Vodafone का 205 रुपये का प्लान

वोडाफोन ने अपने प्रीपेड प्लान में विस्तार करते हुए 205 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है। यह एक बोनस कार्ड प्रीपेड प्लान है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान में कोई टॉकटाइम नहीं दिया जाएगा लेकिन सब्सक्राइबर्स को इस प्लान में फ्री कॉलिंग और डेटा बेनिफिट जरूर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Jio Prepaid Plans: जियो के ये हैं 5 बेस्ट 4G प्लान्स, लॉन्ग वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल और डेटा का फायदा

प्लान को लेने वाले यूजर्स को पूरे वैलिडिटी के दौरान 2 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री रोमिंग कॉल का भी फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 35 दिनों की है। इस प्लान में सबस्क्राइबर्स को वोडाफोन प्ले ऐप के जरिए लाइव टीवी और मूवी का ऐक्सेस मिलेगा।

vodafone
vodafone

Vodafone का 225 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन के 225 रुपये वाले बोनस कार्ड में यूजर्स को 48 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। इस दौरान यूजर्स को 4 जीबी डेटा दिया जाएगा। इस प्लान में भी 205 रुपये प्लान की तरह कोई टॉकटाइम नहीं मिलेगा। लेकिन यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग ऑफर किया जा रहा है।

इस प्लान को सबस्क्राइब कराने वाले यूजर्स को 48 दिनों के लिए 600 फ्री एसएमएस दिया जाएगा। इसके साथ ही सबस्क्राइबर वोडाफोन प्ले ऐप (Vodafone Play App) पर लाइव टीवी और मूवी को भी फ्री में ऐक्सेस कर पाएंगे।

Web Title: Vodafone Introduce Rs 205 and Rs 225 Combo Plans for Prepaid Users, offers Unlimited calls, 4GB Data and more, Latest Technology News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे