10,000 रुपये से कम में भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y71i

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 18, 2018 17:58 IST2018-07-18T17:58:41+5:302018-07-18T17:58:41+5:30

एक जाने-माने रिटेलर ने नए Vivo Y71i के भारतीय बाजार में उतारे जाने की पुष्टि की है। यह नया स्मार्टफोन वीवो वाई71 का सस्ता वेरिएंट है।

Vivo Y71i Launched in India With 5.99 Inch Display, 8 Megapixel Camera | 10,000 रुपये से कम में भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y71i

10,000 रुपये से कम में भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y71i

Highlightsनया स्मार्टफोन वीवो वाई71 का सस्ता वेरिएंट हैस्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैंVivo Y71i को 8,990 रुपये में खरीदा जा सकता है

नई दिल्ली, 18 जुलाई: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y71i को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसी साल अप्रैल में भारत में Vivo Y71 को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 10,990 रुपये  रखी गई है। अब एक जाने-माने रिटेलर ने नए Vivo Y71i के भारतीय बाजार में उतारे जाने की पुष्टि की है। यह नया स्मार्टफोन वीवो वाई71 का सस्ता वेरिएंट है। रिटेलर की ओर से दी गई जानकारी में वाई71आई स्मार्टफोन की फुल स्पेसिफिकेशन शीट और कीमत का भी खुलासा किया गया है।

फोन के कीमत पर अगर गौर करें तो Vivo Y71i को 8,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को जल्द ही ऑफलाइन बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें इस स्मार्टफोन के बारे में महेश टेलिकॉम ने सबसे पहले जानकारी दी। रिटेलर ने वीवो वाई71आई की फुल स्पेसिफिकेशन शीट भी ट्विटर पर शेयर की है। कहा जा रहा है कि यह फोन वीवो वाई71 की तुलना में कम रैम और अलग रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

इसे भी पढ़ें: Flipkart Big Shopping Days सेल का आज तीसरा दिन, Google Pixel, Honor समेत कई स्मार्टफोन्स पर मिल रहा बिग डील

वीवो वाई71आई स्पेसिफिकेशंस

Vivo Y71i में 5.99 इंच (720x1440 पिक्सल) फुल व्यू डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। फोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। हैंडसेट ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 649 रुपये में आपका हो सकता है  Redmi Note 5 Pro, जानें कैसे उठाएं इस ऑफर का लाभ

वीवो का यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। फोन में अपर्चर एफ/1.0 और एचडीआर मोड के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.2 और एआई ब्यूटी फीचर्स के साथ आता है। वीवो वाई71आई में सभी स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस आदि मौजूद हैं। महेश टेलिकॉम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, फोन में 3360 एमएएच बैटरी है।

Web Title: Vivo Y71i Launched in India With 5.99 Inch Display, 8 Megapixel Camera

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे