नई दिल्ली, 21 जुलाई: चीनी कंपनी वीवो के हाल ही लॉन्च हुए Vivo Nex की आज भारत में बिक्री शुरू होगी। वीवो नेक्स स्मार्टफोन 21 जुलाई को दोपहर 12 बजे से Amazon और Vivo के ऑनलाइन स्टोर से होगी। बता दें कि वीवो नेक्स एस को रीब्रैंडिग के साथ Vivo Nex नाम से भारत में लॉन्च किया गया है। वीवो नेक्स एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो एक एलीवेटिंग सेल्फी कैमरे के साथ आता है। यह सेल्फी कैमरा फोन के किनारे पर अंदर छिपा रहता है। इसके अलावा, फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Vivo Nex की कीमत और लॉन्च ऑफर
भारतीय बाजार में वीवो नेक्स की कीमत 44,990 रुपये रखी गई है। वीवो नेक्स को आज से अमेजन और वीवो के आधिकारिक स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा वीवो का यह स्मार्टफोन चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स और वीवो स्टोर्स के जरिए ऑफलाइन भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। गुरुवार को लॉन्च होने के बाद ही डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए थे।
इसे भी पढ़ें: Nokia 3.1 की बिक्री भारत में आज से शुरू, पेटीएम दे रहा ढेरों ऑफर
लॉन्च ऑफर्स पर नजर डालें तो Vivo पुराने स्मार्टफोन के बदले फोन खरीदने पर 5,000 रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा वन-टाइम फ्री स्क्रीन रीप्लेसमेंट वॉरंटी भी मिल रही है। स्मार्टफोन 12 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ आता है और एचडीएफसी क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ फोन खरीदने पर 4,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा, 198 रुपये के रीचार्ज कराने पर 1,950 रुपये कैशबैक (50 रुपये की कीमत वाले 39 वाउचर) के साथ-साथ रिलायंस की तरफ से मुफ्त प्रीमियम सिक्यॉरिटी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। फोन के साथ 22,495 रुपये का बायबैक ऑफर भी है।
Vivo Nex स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2316 पिक्सल) सुपर एमोलेड 'अल्ट्रा फुलव्यू' डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी में 8 जीबी रैम दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है। ऐसा स्मार्टफोन के डिस्प्ले के चारों किनारों से बेज़ल की छुट्टी करने के लिए किया गया है। स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। यह पोर्ट्रेट बोकेह, एआर स्टीकर्स और फेस ब्यूटी से लैस है। ड्यूल-सिम Vivo Nex में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 है।
रियर हिस्से पर वीवो नेक्स में ड्यूल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.4 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा सेटअप एलईडी फिल लाइट के साथ आता है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह पोर्ट्रेट बोकेह, एआर स्टीकर्स, स्लो मोशन और बैकलाइट एचडीआर के साथ आता है।
इसे भी पढ़ें: Jio Phone Recharge Offer: सिर्फ 49 रुपये में मिलेगा 1 महीने तक सबकुछ फ्री
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है, Vivo ने अपने नेक्स स्मार्टफोन का सिर्फ एक वेरिएंट मार्केट में उतारा है जो 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में ड्यूल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और वर्चुअल जायरोस्कोप दिया गया है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 162x77x7.98 मिलीमीटर है और वजन 199 ग्राम। फोन इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।