Nokia 3.1 की बिक्री भारत में आज से शुरू, पेटीएम दे रहा ढेरों ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 21, 2018 11:05 AM2018-07-21T11:05:56+5:302018-07-21T11:06:23+5:30

नोकिया 3.1 की टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद Xiaomi Redmi 5, Redmi Note 5, Honor 7C और Realme 1 से होगी।

Nokia 3.1 smartphone first Sale Today in India, available on Nokia Outlets and Online on Paytm Mall | Nokia 3.1 की बिक्री भारत में आज से शुरू, पेटीएम दे रहा ढेरों ऑफर

Nokia 3.1 की बिक्री भारत में आज से शुरू, पेटीएम दे रहा ढेरों ऑफर

Highlightsनोकिया 3.1 की टक्कर रेडमी 5, रेडमी नोट 5, ऑनर 7सी और रियलमी 1 से होगीभारतीय बाजार में फोन की कीमत 10,499 रुपये रखी गई हैनोकिया 3.1 के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया है

नई दिल्ली, 21 जुलाई: फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 3.1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है। फोन की शुरूआती कीमत में आपको 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। बता दें कि फोन को सबसे पहले मॉस्को में नोकिया 2.1 और नोकिया 5.1 के साथ इसी साल मई में लॉन्च किया गया था। नोकिया 3.1 की टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद Xiaomi Redmi 5, Redmi Note 5, Honor 7C और Realme 1 से होगी।

इसे भी पढ़ें: Jio Phone Recharge Offer: सिर्फ 49 रुपये में मिलेगा 1 महीने तक सबकुछ फ्री

Nokia 3.1 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स 

जैसा कि हमने पहले ही बताया मार्केट में नोकिया 3.1 के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है। लेकिन कंपनी ने इसके 3 जीबी व 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को लॉन्च नहीं किया है। Nokia का यह नया स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट ब्लैक/क्रोम, ब्लू/कॉपर और वाइट/आयन में पेश किया गया है। फोन की बिक्री आज यानि 21 जुलाई से पेटीएम मॉल और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर्स के अलावा सभी बड़े रिटेलर्स पर शुरू होगी।


अब आते हैं लॉन्च ऑफर्स पर। नोकिया 3.1 को ऑफलाइन रिटेल आउटलेट से खरीदने पर Paytm Mall QR कोड को स्कैन कर पेटीएम के जरिए हर रीचार्ज और बिल पेमेंट पर 10 पर्सेंट का कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 250 रुपये के दो मूवी कैशबैक वाउचर भी मिलेंगे, जिसे वे पेटीएम के जरिए टिकट बुक कराते वक्त रिडीम करा सकते हैं। इसके अलावा जो ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड यूज़ करते हैं उन्हें 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। कंपनी आइडिया और वोडाफोन के कस्टमर्स को भी ढेर सारे ऑफर दे रही है। उन्हें 149 रुपये के रीचार्ज में रोज़ाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 28 दिनों के रोजाना 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

नोकिया 3.1 स्पेसिफिकेशंस 

Nokia 3.1 फोन में 5.2 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750एन प्रोसेसर है। रैम 2 जीबी जबकि स्टोरेज1 6 जीबी है। ड्यूल-सिम वाला नोकिया 3.1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: Jio Monsoon Hungama Offer: पुराने फीचर फोन के बदले 501 रुपये में ले जाएं नया Jio Phone 2

फोटोग्राफी के लिए नोकिया 3.1 में 13 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2990 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नोकिया 3.1 में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद हैं।

Web Title: Nokia 3.1 smartphone first Sale Today in India, available on Nokia Outlets and Online on Paytm Mall

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे