Tim Cook को डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा था 'टिम एप्पल', अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद किया खुलासा
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 13, 2019 17:52 IST2019-03-13T17:52:27+5:302019-03-13T17:52:27+5:30
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने अमेरिकी कार्यबल नीति परामर्श बोर्ड की बैठक में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए अमेरिका में बड़ा निवेश करने के लिए कुक की तारीफ की थी और उनको "टिम एपप्ल" नाम से संबोधित किया था। ट्रंप ने गलती से उन्हें "Tim Apple" कहा और इसका लोगों ने सोशल साइटों तक पर खूब मजा लिया।

Tim Cook को डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा था 'टिम एप्पल', अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद किया खुलासा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक को "टिम एप्पल" बुलाने को लेकर खुद का बचाव किया। उन्होंने कहा कि मैंने "समय और शब्द" बचाने के इरादे से यह किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने अमेरिकी कार्यबल नीति परामर्श बोर्ड की बैठक में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए अमेरिका में बड़ा निवेश करने के लिए कुक की तारीफ की थी और उनको "टिम एप्पल" नाम से संबोधित किया था। ट्रंप ने गलती से उन्हें "Tim Apple" कहा और इसका लोगों ने सोशल साइटों तक पर खूब मजा लिया।
Trump ने जुबान फिसलने के वाक्ये की कवरेज को लेकर मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि "यह फर्जी खबर अपमानजनक है।"
ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट में कहा , "हाल में उद्योगपतियों की गोलमेज बैठक में मैंने एप्पल के टिम कुक को टिम + एप्पल या टिम / एप्पल के रूप में संबोधित किया। यह समय और शब्द बचाने का एक आसान तरीका है। इस पर की गई फर्जी खबर उपेक्षाजनक थी और यह ट्रंप की एक और बुरी कहानी बन गई !"
ट्रंप के इस संबोधन के बाद टिम कुक ने ट्विटर पर अपना नाम बदल दिया लिया है। उन्होंने अपने नाम के अंतिम शब्द ' कुक ' की जगह Apple का इमोजी लगाया है। यह एप्पल का लोगो है।
उल्लेखनीय है कि ट्रंप उपनाम और ' गलत नाम का उच्चारण ' करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अमेजन के जेफ बेजोस को "जेफ बोजो" और लॉकहीड मार्टिन के सीईओ मैरिलिन हेसन को "मैरिलिन लॉकहीड" कहा था।

