Union Budget 2019: देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, VR को मिलेगा बढ़ावा, नौकरी मिलने में होगी आसानी
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 5, 2019 16:52 IST2019-07-05T16:52:00+5:302019-07-05T16:52:00+5:30
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), कंप्यूटर पार्ट्स, डाटा 3डी प्रिंटिंग, वर्चुअल रियलिटी और रोबोट साइंस को बढ़ावा दिया जाएगा। कौशल विकास के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए, वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के जरिए एक करोड़ युवाओं को सक्षम बनाया जाएगा।

Artificial Intelligence, VR, robotics, other skills to be trained
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में 2019-20 का केंद्रीय बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, बिग डेटा और रोबोटिक्स जैसे नए क्षेत्रों में युवाओं के कौशल में सुधार करने की योजना बनाई है जो देश के भीतर और बाहर अत्यधिक मूल्यवान है।
उनका कहना है कि ऐसे क्षेत्रों को बढ़ावा मिलने से युवाओं को भारत और विदेशों में ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां मिलने में आसानी होगी। इसके साथ ही उचित प्रशिक्षण और कौशल विकास के जरिए तकनीकि व आईटी कंपनियों में कुशल लोगों की कमी को भी दूर किया जा सकेगा।
इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), कंप्यूटर पार्ट्स, डाटा 3डी प्रिंटिंग, वर्चुअल रियलिटी और रोबोट साइंस को बढ़ावा दिया जाएगा। कौशल विकास के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए, वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के जरिए एक करोड़ युवाओं को सक्षम बनाया जाएगा। साथ ही विदेशों में नौकरी प्राप्त करने के लिए युवाओं को तैयार करने के लिए सरकार भाषा प्रशिक्षण समेत विदेशों में जरूरी कौशलों पर ध्यान देगी।