'ट्विटर वेरिफाइड' ने 2,25,000 अकाउंट को किया अनफॉलो, यूजर्स हुए परेशान

By अंजली चौहान | Published: April 7, 2023 09:24 AM2023-04-07T09:24:40+5:302023-04-07T09:53:10+5:30

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू पॉलिसी लाने के बाद 1 अप्रैल से सभी सत्यापित खातों को बंद करनए और यहां तक कि उन लोगों के लिए ब्लू टिक हटाने की चेतावनी दी थी।

Twitter Verified unfollowed 2,25,000 accounts users worried | 'ट्विटर वेरिफाइड' ने 2,25,000 अकाउंट को किया अनफॉलो, यूजर्स हुए परेशान

फाइल फोटो

Highlightsट्विटर वेरिफाइड ने 225,000 यूजर्स को किया अनफॉलो 7 अप्रैल के कंपनी ने की ये कार्रवाई ट्विटर यूजर्स इस नए बदलाव से परेशान है

पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने वेरिफाइड सभी अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है। ट्विटर वेरिफाइड ने बड़े पैमाने पर अकाउंट्स को अनफॉलो कर दिया है।

ट्विटर वेरिफाइड ने 7 अप्रैल तक सभी खातों को अनफॉलो कर दिया है, जबकि ट्विटर द्वारा 'ट्विटर ब्लू' सेवा की सदस्यता के लिए भुगतान नहीं करने वाले अधिकांश खातों से लीगेसी सत्यापित ब्लू टिक को रद्द नहीं करने को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। 

अब ट्विटर वेरिफाइड किसी भी अकाउंट को फॉलो नहीं कर रहा है। गौरतलब है कि ट्विटर कुछ समय पहले 420,000 वेरिफाइड अकाउंट को फॉलो किया था। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू पॉलिसी लाने के बाद 1 अप्रैल से सभी सत्यापित खातों को बंद करनए और यहां तक कि उन लोगों के लिए ब्लू टिक हटाने की चेतावनी दी थी।

कंपनी ने साफ तौर पर कहा था कि जिसके पास ट्विटर ब्लू टिक की सदस्यता नहीं होगी उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। हालांकि, अब सभी अकाउंट को अनफॉलो कर दिया गया है तो यह स्पष्ट नहीं है कि ट्विटर वेरिफाइड उन्हें फॉलो कर रहा है या नहीं।

कंपनी ने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान दिया है जिसके अनुसार कोई भी प्लान का हर महीने भुगतान कर ब्लू टिक की सुविधा ले सकता है। 

सभी यूजर्स के लिए है सब्सक्रिप्शन प्लान

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पहले बड़ी हस्तियों, राजनेताओं और संगठनों को ही ब्लू टिक की सुविधा दी गई थी। मगर कंपनी की पॉलिसी में बदलाव होने के साथ इसमें बड़ा फेरबदल किया गया है।

कंपनी के प्लान के अनुसार, सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत दुनिया में कहीं भी बैठा शख्स हर महीने ब्लू टिक के लिए भुगतान करके सुविधा का लाभ उठा सकता है।   

Web Title: Twitter Verified unfollowed 2,25,000 accounts users worried

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे