लाइव न्यूज़ :

एलन मस्क बने ट्विटर के नए मालिक, पराग अग्रवाल की अगर होती है विदाई तो मिलेंगे 321 करोड़ रुपये

By विनीत कुमार | Updated: April 26, 2022 10:12 IST

ट्विटर को एलन मस्क ने खरीद लिया है। इसके बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवार के भविष्य को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि पराग अग्रवाल की विदाई हो सकती है। हालांकि ये फैसला एलन मस्क के लिए आसान नहीं होगा।

Open in App
ठळक मुद्देपराग अग्रवाल की अगर अगले 12 महीने के अंदर ट्विटर से विदाई होती है तो भारी कीमत कंपनी को चुकानी होगी।रिसर्च फर्म Equilar के अनुमान के अनुसार पराग अग्रवाल को हटाया जाता है तो 4.2 करोड़ डॉलर मिलेंगे।

नई दिल्ली: अरबपति एलन मस्क द्वारा ट्विटर की खरीद के बाद इस सोशल मीडिया कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल के भविष्य को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क और पराग अग्रवाल एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। मस्क की डील के बाद क्या वाकई पराग अग्रवाल की विदाई होगी, इसे लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। हालांकि पराग अग्रवाल की अगर विदाई होती भी है तो ट्विटर को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।

पराग अग्रवाल को निकाला तो चुकाने होंगे 4.2 करोड़ डॉलर

रिपोर्ट्स के अनुसार ट्विटर से अगर पराग अग्रवाल की विदाई होती है तो एलन मस्क को उन्हें 4.2 करोड़ डॉलर (करीब 321 करोड़ रुपये) चुकाने होंगे। रिसर्च फर्म Equilar के अनुसार पूर्व की शर्तों के मुताबिक अगर पराग अग्रवाल को कंपनी बिकने के 12 महीने के भीतर हटाया जाता है तो उन्हें 321 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Equilar ने पराग अग्रवाल की एक साल की बेसिक सैलरी और उनके इक्विटी अवॉर्ड्स के एक्सीलेरेटेड वेस्टिंग के आधार पर ये अनुमान लगाया है। हालांकि Equilar के अनुमान पर ट्विटर के किसी प्रतिनिधि के कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है। पराग अग्रवाल को पिछले साल नवंबर में ही ट्विटर का सीईओ बनाया गया था।

पराग अग्रवाल ने ट्विटर का भविष्य अंधकार में बताया

इस बीच ऐसी खबरें भी हैं कि एलन मस्क से डील फाइनल होने के बाद पराग अग्रवाल ने कहा है कि मस्क के नेतृत्व में ट्विटर का फ्यूचर अंधकार में है। रॉयटर्स के अनुसार उन्होंने ट्विटर के कर्मचारियों से ये बात कही। ऐसी खबरें भी है कि मस्क ट्विटर के कर्मचारियों से सवाल-जवाब सेशल के तहत बात करेंगे। कंपनी की ओर से इस बारे में जानकारी कर्मचारियों को दी गई है।

बता दें कि टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मस्क ने 14 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी। इसके बाद से अटकलें जारी थीं। मस्क ने ट्विटर की नीतियों को लेकर भी सवाल उठाए थे और कहा था कि वह ट्विटर को इसलिए खरीदना चाहते है, क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि यह स्वतंत्र अभिव्यक्ति के मंच के रूप में अपनी क्षमता पर खरा उतर पा रहा है। ट्विटर ने कहा कि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी बन जाएगी।

टॅग्स :ट्विटरपराग अग्रवालएलन मस्क
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

ज़रा हटकेVIDEO: पान वाला 1 लाख रूपए के सिक्के लेकर पहुंचा ज्वैलरी शॉप, पत्नी को सरप्राइज देना चाहता था, देखें वायरल वीडियो

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया 

टेकमेनियाएआई की सफलताएं शानदार, लेकिन सतर्क भी रहें!

टेकमेनियाडिजिटल दुनिया पर जलवायु संकट का बढ़ता खतरा