लाइव न्यूज़ :

ये हैं वो  टॉप 5 स्मार्टफोन्स जो हैं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 01, 2018 2:49 PM

बाजार में ये स्मार्टफोन्स 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ  उपलब्ध हैं।

Open in App

दुनियाभर के स्मार्टफोन बाजार में भारत सबसे उभरता हुआ स्मार्टफोन मार्केट है। दुनिया में भारत स्मार्टफोन बाजार में दूसरे नंबर पर है। स्मार्टफोन यूजिर्स की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। बाजार में हर रोज नए-नए स्मार्टाफोन्स लॉन्च हो रहे हैं। मोबाइल निर्माता कंपनियां यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लेटेस्ट फीचर्स, ज्यादा रैम से लैस स्मार्टफोन्स पेश करते हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन को चुनना मुश्किल हो जाता है।  अगर आप दमदार रैम और स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको बेस्ट रैम-स्टोरेज वाले 5 टॉप स्मार्टफोन ब्रैंड के बारे में बता रहे हैं।

OnePlus 5T

कीमत- 32,999 रूपये

इस फोन में 6.01 इंच का फुल-एचडी+ (1080x1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी है। वनप्लस 5टी को स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया गया है।  इसमें 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। OnePlus 5T एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376के सेंसर है। इसका अपर्चर भी एफ/1.7 है। वनप्लस 5टी में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, लेकिन इसमें वायरलैस चार्जिंग फीचर नहीं दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप सी शामिल हैं। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

Samsung Galaxy S8+ 

कीमत- 58,900 रूपये

ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच स्क्रीन है। बिग स्क्रीन साइज़ होने के बावजूद भी यह फोन एक नॉर्मल स्क्रीन साइज फोन लगता है। फेशियल रिकग्निशन फीचर स्मार्टफोन में नया नहीं है लेकिन सैमसंग ने पहली बार यह टेक्नोलॉजी प्रयोग की है। इस फीचर में सैमसंग ने एक सिक्योरिटी लेयर को भी जोड़ा है। Galaxy S8+ में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए ऑटो फोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। गैलेक्सी Galaxy S8+ में ऑलवेज ऑन डिसप्ले की सुविधा दी गई है। इस फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। इस फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Samsung galaxy note 8

कीमत- 67,900 रूपये 

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच की बड़ी स्क्रीन मौजूद है। फोन क्वाड एचडी+ (2960×1440 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 एक्सीनॉस ऑक्टा कोर 8895 एसओसी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन 6 जीबी रैम और 64, 128 और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Galaxy Note 8 के सबसे खास इसका इसका ड्यूल रियर कैमरा है। फोन के बैक साइड में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करते हैं। वहीं, फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए एफ/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 3300mAh की बैटरी दी गई है। इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, WiFi 802, ब्लूटूथ v5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो पोर्ट, NFC और GPS दिया है।

OnePlus 5

कीमत 29,875 रूपये

स्मार्टफोन का डिस्प्ले 5.5 इंच का फुल एचडी ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। फोन में 2.5डी गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। वनप्लस 5 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट और सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन कंपनी के ऑक्सीजन ओएस पर आधारित एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है। इस फोन के दो वेरिएंट पेश हुए हैं। पहला 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, वहीं दूसरा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। वनप्लस 5 स्मार्टफोन में 16+20 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 16 मेगापिक्सल सेंसर में f/1.7 अपर्चर है। वनप्लस 5 में  3300mAh की बैटरी दी गई है। इसमें डैश चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

HTC U11

कीमत- 47,999 रूपये

एचटीसी U11 कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। फोन को 5.5 इंच के क्वाड एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन के डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। कंपनी का यह फ्लैगशिप 2.45GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 SOC दिया गया है। फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। एचटीसी यू11 फोन में 128जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाकर 2टीबी तक किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। वहीं, रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। फोन में ड्यूल एलईडी फ्लैश भी है। एचटीसी यू11 की बैटरी 3000mAh की है।

टॅग्स :स्मार्टफोनस्मार्टफोन स्पेसिफिकेशंसशिओमीसैमसंग गैलेक्सी नोट 8सैमसंग गैलेक्सी एस 8 प्लससैमसंग गैलेक्सीएचटीसीवन प्लसटेक न्यूज़टेक्नोलॉजी
Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाये हैं वो टॉप 5 स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 10,000 रुपये से भी कम

टेकमेनिया2017 में 10000 रुपये की कीमत में पेश हुए ये स्मार्टफोन्स, जानिए कीमत और फीचर्स

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियावैश्विक आंकड़े 75% की तुलना में भारत में 92% नॉलेज वर्कर्स एआई का करते हैं उपयोग

टेकमेनियाReliance Jio launches Rs 888: जियो धमाका, ₹888 की कीमत पर बेहतरीन OTT स्ट्रीमिंग प्लान पेश, कैसे उठाएं फायदा

टेकमेनियाOpenAI Chat GPT-4o: गूगल से पहले OpenAI ने ये नया वर्जन किया लॉन्च, GPT-4o करेगा अब आपका ये खास काम

टेकमेनियाBSNL to launch 4G services: लो जी हो जाएं तैयार!, स्वदेशी प्रौद्योगिकी पर आधारित 4जी सेवाएं अगस्त में होगी लॉन्च, बीएसएनएल ने कसी कमर, जानें क्या होगा असर

टेकमेनियाBajaj Pulsar 400 Launch: लॉन्च से पहले 'बजाज पल्सर 400' की जानकारी लीक, जानें प्रीमियम बाइक की खासियत