2017 में 10000 रुपये की कीमत में पेश हुए ये स्मार्टफोन्स, जानिए कीमत और फीचर्स

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 16, 2017 04:42 PM2017-12-16T16:42:33+5:302017-12-16T16:55:11+5:30

अगर आप 10000 रुपये से कम कीमत में स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।

5 best smartphone under 10000 rs of 2017 | 2017 में 10000 रुपये की कीमत में पेश हुए ये स्मार्टफोन्स, जानिए कीमत और फीचर्स

best smartphones under 10000 rupee

साल 2017 स्मार्टफोन लवर्स के लिए खास रहा है। इस साल कई मोबाइल निर्माता कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च किए हैं। इनमें एप्पल के आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस, गूगल के पिक्सल फोन्स, गैलेक्सी एस 8 और नोट 8 जैसे फोन्स शामिल है। हालांकि इन फोन्स की कीमत काफी ज्यादा है। इनके अलावा, स्मार्टफोन बाजार में कम कीमत के साथ भी कुछ डिवाइस पेश किए गए हैं। यहां हम आपको इस साल लॉन्च हुए उन फोन्स के बारे में बता रहे हैं जो 10,000 रुपये तक की कीमत में आते हैं।

xiaomi Redmi Y1], कीमत- 8,999 रुपये

इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है जिसपर MIUI 9 की स्कीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो पीडीएएफ से लैस है। वहीं, एलईडी सेल्फी लाइट के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Asus Zenfone 3s Max, कीमत- 8,999 रुपये

असुस जेनफोन 3s मैक्स मेटल यूनिबॉडी से बनाया गया है। इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एफ/2.0 अपर्चर, 5पी लार्गन लेंस और ड्यूल-एलईडी रियल-टोन फ्लैश से लैस है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 5000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। यह फोन पावर बैंक की तरह भी काम करेगा।

 

Coolpad Note 5 lite, कीमत- 7,499 से शुरू

कूलपैड नोट 5 लाइट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कूल यूआई 8.0 पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735सीपी चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है। कैमरे की अगर बात करें तो हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसके साथ मौजूद है ड्यूल एलईडी फ्लैश। फ्रंट पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में 16 जीबी की स्टोरेज है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। फोन में 2500 एमएएच की बैटरी है।

 

Moto E4 Plus, कीमत- 8,999 रुपये

फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया है। 5000mAh की बैटरी वाला मोटो का पहला फोन है। फोन में 1.3GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3 जीबी की रैम दी गई है। यह 7.1.1 एंड्रॉयड पर काम करता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

 

yu yureka black, कीमत- 8,999 रुपये

यू यूरेका ब्लैक में 5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, जिसके ऊपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी है। हैंडसेट में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यूरेका ब्लैक में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटीग्रेटेड है। हैंडसेट में 3000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है।

Web Title: 5 best smartphone under 10000 rs of 2017

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे