मैसेजिंग एप टेलीग्राम (Telegram) ने वॉट्सएप को टक्कर देते हुए इसमें नया अपडेट दिया है। अब टेलीग्राम यूजर्स विडियो एडिट करने के साथ ही, टू-स्टेप वेरिफिकेशन और GIF सर्च करने की सुविधा का लाभ भी ले सकेंगे।
हालांकि टेलिग्राम यूजर्स को इन नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए एप को अपडेट करना होगा। इस एप का वॉट्सएप से ही मुकाबला है। अभी तक इस एप के 50 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हैं।
टू-स्टेप वेरिफिकेशनवॉट्सएप की तरह ही टेलीग्राम में भी यूजर्स की सिक्यॉरिटी ध्यान में रखते हुए टू-स्टेप वेरिफिकेशन लाया गया है। इसके जरिए यूजर्स के अकाउंट का इस्तेमाल कोई और व्यक्ति नहीं कर पाएगा।
विडियो एडिटरटेलीग्राम में दिए गए वीडियो एडिटर टूल की मदद से यूजर्स टेलिग्राम एप पर ही विडियो को एडिट कर पाएंगे। यूजर्स विडियो की ब्राइटनेस और सैचरेशन को अपने हिसाब से सेट कर सकेंगे। फोटोज और विडियोज में ऐनिमेटेड स्टिकर्स भी जोड़ सकते हैं।
वॉट्सएप की तरह ही अब टेलिग्राम में भी यूजर्स इमोजी के हिसाब से GIF सर्च कर पाएंगे। जैसे लॉफिंग इमोजी के जरिए हंसने वाली GIF सर्च कर सकते हैं और इसे आगे भेज सकते हैं। इसके साथ ही चैट को किसी भी फोल्डर से हटाया और जोड़ा भी जा सकता है।