लाइव न्यूज़ :

Whatsapp पर टेलीग्राम के सीईओ ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- यहां सिक्योर नहीं है आपका डेटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 1, 2020 15:11 IST

हाल ही में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस के आईफोन से डेटा चुरा लिया गया। यह डेटा MP4 फाइल के रूप में सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के फोन से बेजोस के व्हाट्सऐप पर भेजी गई थी। कुछ दिन पहले फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट निक क्लेग ने डेटा लीक होने का आरोप आईफोन पर लगाया था।

Open in App
ठळक मुद्देटेलीग्राम के सीईओ लिखा कि व्हाट्सऐप का एंड टू एंड इंक्रिप्शन फीचर झूठ है।व्हाट्सऐप को चीन और नोर्थ कोरिया ने भी अपने देश में प्रतिबंद लगा रखा है।

मैसेजिंग ऐप्लिकेशन टेलीग्राम के CEO Paul Durov ने व्हाट्सऐप की सुरक्षा कमियों के चलते उस पर आरोप लगाया है। Paul Durov का कहना है कि "व्हाट्सऐप का एंड टू एंड इंक्रिप्शन फीचर झूठ है। व्हाट्सऐप एंड टू एंड इंक्रिप्शन के जरिए लोगों के साथ धोखा कर रहा है।" इसके चलते उन्होंने लोगों से व्हाट्सऐस इस्तेमाल ना करने की सलाह दी और कहा कि वे टेलीग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस के आईफोन से डेटा चुरा लिया गया। यह डेटा MP4 फाइल के रूप में सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के फोन से बेजोस के व्हाट्सऐप पर भेजी गई थी। कुछ दिन पहले फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट निक क्लेग ने डेटा लीक होने का आरोप आईफोन पर लगाया था। उन्होंने कहा था कि व्हाट्सऐप की तरफ से कोई कमी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि व्हाट्सऐप सभी यूजर की बातें एंड टू एंड इंक्रिप्शन के तहत सुरक्षित रखता है।

बात दें कि व्हाट्सऐप पूरी दुनिया में मैसेज करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है इस ऐप का मालिक फेसबुक  है। टेलीग्राम के सीईओ Paul Durov ने व्हाट्सऐप पर डेटा का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ब्लॉग लिखकर कहा कि आईफोन के लिए सुरक्षा से संबंधित बहुत इश्यू होते हैं। व्हाट्सऐप पर ऐसे बहुत से करप्ट वीडियो हैं। ये वीडियो सिर्फ आईओएस फोन पर ही नहीं बल्कि एंड्रोइड और विंडो फोन्स पर  भी उपलब्ध है। इस तरह की सुरक्षा कमियां आईओएस में मौजूद बाकि मैसेजिंग ऐप में नहीं है। यह इश्यू आईओएस के लिए इतना जरूरी नहीं है, जितना व्हाट्सऐप  के लिए है।

Paul Durov ने आगे लिखा कि व्हाट्सऐप का एंड टू एंड इंक्रिप्शन फीचर झूठ है। व्हाट्सऐप एंड टू एंड इंक्रिप्शन के जरिए लोगों के साथ धोखा कर रहा है। इसके अलावा डुरोव ने कहा कि  अप्रैल-मई 2019 में व्हाट्सऐप के द्वारा पेगासस स्पाईवेयर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया था। जिसके जरिए पूरी दुनिया के लगभग 1400 समाजिक कार्यकर्ताओं,पत्रकारों, वकीलों और  नेताओं के व्हाट्सऐप की जासूसी की जा सके। व्हाट्सऐप में एंड टू एंड फीचर सिर्फ व्हाट्सऐप के जरिए हुए उल्लंघन को बताता है। किसी भी ऐप को इंक्रिप्शन के जरिए  सुरक्षित नहीं किया जा सकता है।

बता दें कि टेलीग्राम को 2018 में रूस में बैन किया गया था। इसके अलावा व्हाट्सऐप को चीन और नोर्थ कोरिया ने भी अपने देश में प्रतिबंद लगा रखा है। Paul Durov का कहना है कि पिछले साल भी व्हाट्सऐप में कुछ कमियां पाई गई थीं।

टेलीग्राम के सीईओ ने व्हाट्सऐप में सुरक्षा कमियों के चलते यूजर्स को सलाह दी है कि वह टेलीग्राम को इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें यूजर्स के लिए किसी भी तरह का सुरक्षा का जोखिम नहीं है। Durov के इस बयान पर व्हाट्सऐप ने अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बता दें कि जेफ बेजोस के मोबाइल से डेटा चोरी होने के बाद यूनाइटेड नेशन ने भी अपने अधिकारियों से व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने से मना कर दिया है। इसके अलावा जो अधिकारी अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ काम कर रहे हैं उन्हें व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए मना किया गया है।

टॅग्स :व्हाट्सऐपजेफ बेजोस
Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

कारोबारSIM Binding Rules: अब बिना सिम के नहीं चलेंगे व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप, दूरसंचार विभाग ने सख्त किए नियम

कारोबारदिल्लीः व्हाट्सऐप के करिए जन्म और जाति प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन, मैसेजिंग ऐप पर ही मिलेंगे प्रमाणपत्र

विश्वतस्वीरें वहां बोलती हैं, जहां शब्द चुप हो जाते हैं

भारतमुंबईकर्स के लिए गुड न्यूज़! अब व्हाट्सएप के जरिए बुक करें मुंबई लोकल ट्रेन टिकट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया 

टेकमेनियाएआई की सफलताएं शानदार, लेकिन सतर्क भी रहें!